1- आदिवासी छात्रावास बने शुर्खियो में
2- बच्चों ने लगाए गम्भीर आरोप
3- अधीक्षक और कर्मचारियों हुए आमने सामने
4- भरपेट नही मिलता भोजन
5- बिक जाता है बच्चों का अनाज
6- मासूम बच्चे हो रहे परेशान
पंचायत दिशा समाचार/जिले में आदिवासी विभाग द्वारा संचालित जूनियर और सीनियर छात्रावास सुर्खियों में बने हुए है आए दिन किसी न किसी छात्रावास में बच्चों द्वारा अधीक्षक के ऊपर गम्भीर आरोप लगते रहते है इसके बाद भी आदिवासी विभाग के अधिकारियो के कान और आँखे बंद है । शिकायत होने पर जांच कर छोटी मोटी कार्यवाही कर मामले को शांत कर दिया जाता है पर स्थिति ज्यो की त्यों बनी रहती है और बच्चे परेशान होते रहते है ।
आदिवासी विभाग द्वारा में संचालित परसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर न्यूटन में अनुसूचित जाति जूनियर बालिका छात्रावास में पढ़ रहे बच्चों ने अधीक्षक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हुए अपनी ब्यथा रो रो कर बताई । बच्चों ने बताया कि हमे भर पेट खाना नही मिलता ,मेडम हमे लोहे के पाइप से मरती है, मेडम गेहूँ चावल बेच देती है जाति सूचक शब्दो से हमे अपमानित करती है
छात्रावास के बच्चे
इस मामले में अधीक्षक की चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि लगाए गए आरोप निराधार है । और उन्होंने पूरे आरोप छात्रावास में काम कर रही महिलाओं के ऊपर लगा दिए । और अपने आपको बेगुनाह बताया।
माया मदवार – अधीक्षक जूनियर बालिका छात्रावास न्यूटन
-छात्रावास कर्मचारियों से जब चर्चा की गई तो उन्होंने अधीक्षक के ऊपर आरोप लगते हुए कहा कि मेडम तो यहां रहती है नही है हमे नाप तोल कर समान मिलता है 75 बच्चों में डेड किलो सब्जी बनती है दो गिलास चावल रोटी भी गिनती की बनबाती है बोलो तो कहती है मै खिला रही हूं तुम नही
वार्ड पार्षद ने बताया कि मेरे वार्ड में यह छात्रावास है आए दिन स्कूल आते जाते समय बचियां मुझसे शिकायत करती है मेरे द्वारा उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है पर कार्यवाही के नाम पर लीपापोती हो जाती है पर पुख्ता कार्यवाही नही होती है ।
परासिया एसडीएम को जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल जांच टीम का गठन कर जांच करने का आदेश दिया ।
पुष्पेंद्र निगम – एसडीएम परासिया