Home CRIME छिंदवाड़ा बना अबैध हत्यारों का गढ..दो देशी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस...

छिंदवाड़ा बना अबैध हत्यारों का गढ..दो देशी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार…

छिंदवाड़ा बना अबैध हत्यारों का गढ..

दो देशी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार…

पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाडा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में इन दिनों अवैध हथियारों का गढ़ बन चुका है, ऐसे ही मामला आज छिंदवाड़ा जिले में देखने को मिला जहां कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके पास से कट्टे, जिंदा कारतूस और स्कूटी जब्त की है। इस मामले में दो आरोपी को गिफ्तार…

प्रेसवार्ता में बताया गया कि एसपी अजय पांडेय, एएसपी एपी सिंह के निर्देशन में जिले भर में अवैध हथियार की तस्करी कर ब्रिकी करने वाले आरोपियो के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) राजेश बंजारा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी ने मुखबिर की सूचना पर 25 दिसम्बर को सूचना मिली कि प्रथम बिहार कॉलोनी गुलाबरा में एक युवक लाल रंग की स्कूटी प्लेजर जिसका नम्बर एमपी28एसए7508 में अवैध हथियार (देशी पिस्टल कारुतूस) रखे हुए है। सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर जाकर बताए गए हुलिया के आधार पर युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जिससे बारिकी से पूछताछ में उसने अपना नाम टीनू उर्फ रजत घारु पिता कैलाश घारु उम्र 32 वर्ष निवासी पहाड़े कॉलोनी गुलाबरा बताया। तलाशी लेने पर आरोपी की कमर में फंसा एक नग देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस एवं स्कूटी प्लेजर जिसकी डिक्की से एक नग देशी पिस्टल मिले। इस तरह कुल दो देशी पिस्टल, 4 नग बुलेट (जिंदा कारतूस) तथा एक स्कूटी प्लेजर जप्त कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध धारा 25 (1) (ड्ड) आयुध अधिनियम 1959 का मामला दर्ज किय गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ के दौरान आरोपी ने उक्त अवैध हथियार सैंधवा जिला बड़वानी से खरीदना बताया है। जिसके संबंध में विवेचना जारी है।

आदतन अपराधी है आरोपी

पुलिस के मुताबिक आरोपी आदतन अपराधी है। उस पर कुल 05 अपराध पूर्व से दर्ज है। जिसमें अप.क्र. 390/08 धारा 457, 380 भादवि थाना कोतवाली, अप.क्र. 355/12 धारा 294, 323, 506 ताहि. थाना कोतवाली, अप. क्र. 645/13 थारा 294, 323, 506, 34 ताहि. थाना कोतवाली, 484/17 302, 307, 394, 353, 332, 186, 212, 120बी, 34 ता. हि., 25, 27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली एवं 13 जुआ एक्ट, थाना देहात में दर्ज है।

इनकी रही भूमिका

इस पूरे मामले में टीआई उमेश गोल्हानी, सउनि भगवत तिवारी, सउनि ब्रजेश रघुवंशी, प्रआर रविन्द्र ठाकुर, आर. विकाश बैस, आर रोहित वानखेड़े (चौकी उमरानाला), सायबर सेल से प्रआर नितिन सिंह, आर आदित्य रघुवंशी, राहुल डडोरे एवं मोहित चन्द्रवंशी की विशेष भूमिका रही।