अधीक्षक को नहीं हटाया गया तो छात्रावास से चली जाएगी छात्राएं
■ पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा /परासिया, न्यूटन के अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास में अनेक छत्राओं के द्वारा अधीक्षक पर विभिन्न प्रकार के गंभीर आरोप लगाने के बाद छात्राएं बेहद गुस्से में है और उनका स्पष्ट कहना है कि अगर अधीक्षक को नहीं हटाया जाता है तो फिर वह छात्रावास से चली जाएगी। जानकारी के अनुसार छात्रावास में विभिन्न क्षेत्रों से करीब 80 छात्राएं आकर रहती है। छात्रावास में छठवीं से आठवीं तक है। गत मंगलवार को छात्राओं में जिस तरीके से खुलकर जांच टीम के सामने विभिन्न प्रकार की गड़बड़ियों और प्रताड़ना की बात रखी है वह बेहद गंभीर हैऔर जांच का विषय बन गया है। छात्राओं ने अधीक्षिका पर छात्रावास में आए कंबलों को बेचने का भी आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर अधीक्षक ने इन आरोपों को गलत बताया है। लेकिन जांच टीम ने जब रसोईया का काम कर रही चार महिला कर्मचारियों के बयान लिए तो उन्होंने भी कई तरह की गड़बड़ियों का
जूनियर अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास
खुलासा किया है। जिससे यह बात प्रमाणिक हो रही है कि अधीक्षक के द्वारा छात्रावास में बड़ी गड़बड़ी की जा रही है। जिसका सीधा असर छात्राओं पर पड़ रहा है। जिससे छात्राएं बेहद प्रताड़ित है और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। छात्राओं ने जांच टीम को उनके साथ अधीक्षक के द्वारा मारपीटकरने, समय पर अच्छा भोजन नहीं देने तथा छात्रावास में आने वाले खाद्यान्न को रिश्तेदारों को देने, नहाने पर पाबंदी लगाने सहित और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस छात्रावास में पहले भी अधीक्षक पर छात्रों के द्वारा गंभीर आरोप लगाते गए हैं। जिस पर जांच करवाई भी हुई है और अधीक्षक को हटाया भी गया था। लेकिन अब लंबे समय से रहने वाली छात्राओं को प्रताड़ित करने का मामला सामने आने के बाद मामला जमकर गरमा गया है। यहां के वार्ड पार्षद जयंत राय ने छात्रावास अधीक्षक पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उच्च अधिकारियों को शिकायत करने और आंदोलन करने की बात कही है।