Home CRIME मक्के का वजन करवाने जा रहे ट्रक का ब्रेक फेल

मक्के का वजन करवाने जा रहे ट्रक का ब्रेक फेल

मक्के का वजन करवाने जा रहे ट्रक का ब्रेक फेल

चालक की मौत, कंडक्टर घायल

पंचायत दिशा छिंदवाड़ा

हर्रई थाना की दुल्हादेव घाटी अब सड़क हादसों का गढ़ बन गया है। बीते कई सालों से यहां पर सड़क दुर्घटना में लोग अपनी जान गवा चुके हैं। शनिवार को भी इसी तरह का हादसा सामने आया। जहां ट्रक के ब्रेक फेल होने से ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। दरअसल ट्रक में मक्का भरा हुआ था, ओर वाहन ओवरलोड होने की वजह से नियंत्रण नही बना सका और हादसे का शिकार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हर्रई थाना प्रभारी उमेश मार्को के मुताबिक आज सुबह 5.30 बजे ट्रक क्रमांक यूपी 93 बीती 4621 के दूल्हा देव घाटी के समीप ब्रेक फेल हो गए। ट्रक बेकाबू होकर दूल्हादेव घाटी में पलट गया। हादसे में हमीरपुर यूपी निवासी ड्राइवर राघवेंद्र यादव उम्र 22 साल की मौके पर मौत हो गई। वहीं परिचालक हर्ष ट्रक के केबिन में फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस और 108 वाहन मौके पर पहुंचा। ट्रक में फंसे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। युवक का इलाज जारी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।