सड़क हादसा :- चौरई के उदादौन के पास भीषण सड़क हादसा…
तेज रफ्तार फोर व्हीलर वाहन ने बाइक को रौंदा,दो की मौत,एक घायल
मरकाहंडी और उदादौन के मध्य पुलिया के समीप हुआ भीषण सड़क हादसा
पंचायत दिशा ,चौरई: छिंदवाड़ा सिवनी नेशनल हाईवे में चौरई से 6 किमी दूर मरकाहंडी और उदादौन के मध्य पुलिया के समीप शनिवार की शाम लगभग 7 बजे तेजरफ्तार डिलक्स फोर्स MP09BA6643 नंबर के फोर व्हीलर वाहन ने छिंदवाड़ा से चौरई आ रहे मोटरसाइकल में सवार तीन लोगो को रौंदा जिसमे दो लोगो की मौत हो गई एवं एक गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरई में एक का इलाज चालू है।चौरई थाना प्रभारी ने जानकारी देकर बताया की मोटर साइकल में सवार तीनो लोग छिंदवाड़ा से पेपर देकर लौट रहे थे एवम् फोर व्हीलर गाड़ी छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी जिसमे 7 लोग बैठे हुए थे , किसी कारण से मोटरसाइकल एवं फोर व्हीलर वाहन आपस में टकरा गए जिसमे मोटर साइकल में सवार सुमित पिता मेहताब रघुवंशी उम्र 18 साल ग्राम ढूंढमर मॉल सतीश पंद्राम पिता शंभू दयाल निवासी आमाझिरी की मौत हो गई एवं आकाश धुर्वे पिता संतोष धुर्वे उम्र 15 साल निवासी ढूंढमर Just घायल है एवं थाना चौरई में मर्ग कायम किया जा रहा