माचागोरा जल क्षेत्र में छिंदवाड़ा जल महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ
आज से प्रारंभ होकर 25 दिसम्बर तक चलेगा जल महोत्सव
अद्भुत नवाचार है ये जल महोत्सव- अमरवाड़ा विधायक श्री शाह
पर्यटन के साथ-साथ रोजगार और आर्थिक समृद्धि के नए अवसर भी खोलेगा जल महोत्सव- कलेक्टर श्री सिंह
छिन्दवाड़ा/ 20 दिसंबर 2024/ जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से विकासखंड चौरई के ग्राम बाम्हनवाड़ा स्थित माचागोरा जल क्षेत्र में आज छिंदवाड़ा जल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन आज से प्रारंभ हुआ है जो 25 दिसंबर तक चलेगा और यह स्थानीय जनता और पर्यटकों के लिए साहसिक और मनोरंजक गतिविधियों का एक भव्य मंच साबित होगा।
भव्य शुभारंभ और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति- जल महोत्सव का शुभारंभ अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, एसपी श्री अजय पांडे, जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार, श्री शेषराव यादव, नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा महापौर श्री विक्रम अहके, चौरई के पूर्व विधायक पं.रमेश दुबे म.प्र.टूरिज्म बोर्ड भोपाल के ज्वाइंट डायरेक्टर श्री एस.के.श्रीवास्तव, चौरई और चांद नगरीय निकायों के अध्यक्ष, चौरई जनपद पंचायत अध्यक्ष व श्री टीकाराम चन्द्रवंशी, श्री अजय सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम चौरई श्री प्रभात मिश्रा, जनपद पंचायत सीईओ श्री तरूण राहंगडाले, तहसीलदार श्रीमती प्रीति पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली विद्यार्थी, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ ।
अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह का भाषण- अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह ने इसे एक अद्भुत नवाचार बताते हुए कहा कि सरकार और प्रशासनिक प्रयासों से ऐसे आयोजनों का महत्व बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक विकास का भी जरिया है। इस जल महोत्सव का आयोजन इसी दृष्टिकोण को साकार करने का प्रयास है।
कलेक्टर श्री सिंह का वक्तव्य – कलेक्टर श्री सिंह ने इस आयोजन की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माचागोरा में जल महोत्सव आयोजित होना केवल पर्यटन को बढ़ावा देने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आर्थिक समृद्धि के नए अवसर भी खोलेगा। यह आयोजन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर छिंदवाड़ा को पर्यटन मानचित्र पर उभारेगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इस महोत्सव में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।
इस दौरान श्री शेषराव यादव ने अपने उद्बोधन में इस जल महोत्सव की तारीफ की व जिले के सभी नागरिकों को इसमें शामिल होने की अपील की । नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा महापौर श्री विक्रम अहके ने कहा कि यह हम सबका सपना है कि छिंदवाड़ा को पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाए। यह आयोजन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिले के हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि इस महोत्सव का हिस्सा बनें और इसे राज्य का सबसे बड़ा महोत्सव बनाएं। चौरई के पूर्व विधायक श्री रमेश दुबे ने इसे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया और प्रशासनिक टीम की मेहनत को सराहा। माचागोरा जल महोत्सव जैसे आयोजन क्षेत्रीय पर्यटन के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कलेक्टर श्री सिंह और पूरी टीम को इसके सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
म.प्र.टूरिज्म बोर्ड भोपाल के संयुक्त संचालक श्री एस.के.श्रीवास्तव ने कहा कि हनुवंतिया जल महोत्सव के बाद यह प्रदेश का दूसरा जल महोत्सव है। उन्होंने इस आयोजन की सराहना की और जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये म.प्र.पर्यटन विभाग द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
रोमांचक गतिविधियों की हुई शुरुआत- शुभारम्भ के बाद जल महोत्सव में पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए रोमांचक और साहसिक जल खेल गतिविधियों की शुरुआत हुई। इनमें मोटर बोटिंग, वॉटर ज़ॉर्बिंग, बनाना राइड, कमांडो नेट, वॉल क्लाइम्बिंग, पेडल बोटिंग, जिपलाइन, पैरासेलिंग, ट्रेंपोलिन, आर्चरी, जेट्स्की आदि शामिल हैं। शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी इन गतिविधियों का आनंद लिया। कलेक्टर श्री सिंह और अन्य अतिथियों ने मोटर बोट, पैरासेलिंग और जेट्स्की की सवारी का आनंद लिया एवं नागरिकों को इस आयोजन में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया ।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा- माचागोरा जल महोत्सव के आयोजन से न केवल जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह आयोजन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाएगा। जल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रशासन, स्थानीय विभाग और जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से मेहनत की है।
सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रम- जल महोत्सव में रोमांचक गतिविधियों के साथ-साथ संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोक नृत्य का आयोजन किया गया ।
अंतिम दिन तक रहेगा उत्साह- 25 दिसंबर तक चलने वाले इस जल महोत्सव में रोजाना रोमांचक गतिविधियों के अलावा शाम 7 से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोक नृत्यों का रंगारंग आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा स्थानीय व्यंजन के स्टॉल और बच्चों के लिए विशेष खेल आयोजन भी शामिल होंगे। यह आयोजन पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए मनोरंजन और रोमांच का एक अनोखा संगम है।