छिन्दवाड़ा/20 दिसंबर 2024/ छिंदवाड़ा जिले में सरसों फसल को कम लागत एवं कम पानी में अच्छा मुनाफ़ा देने के कारण किसानों द्वारा विगत तीन वर्षों से लगाया जा रहा है । जिससे जिले में सरसों फसल का रकबा तीन हज़ार हेक्टर से 35000 हज़ार हेक्टर तक पहुँच गया है ।
उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने अनुविभागीय कृषि अधिकारी छिंदवाड़ा श्री नीलकंठ पटवारी के साथ आज विकासखंड छिंदवाड़ा के ग्राम उमरिया इसरा के किसान श्री रमेश कुमार दुबे के खेत में पहुँचकर फ़सल का अवलोकन किया तथा किसान से चर्चा की । किसान द्वारा 16 एकड़ में सरसों फसल लगाई गई है, फ़सल की स्थिति अच्छी पाई गई । किसान द्वारा विगत वर्ष भी सरसों फसल ली गई थी, अच्छा लाभ मिलने के कारण इस वर्ष भी 16 एकड़ में बोनी की गई है । कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के लिये कम पानी एवं कम लागत में सरसों फसल बेहतर विकल्प है किसानों के लिये । इसी कारण जिले में सरसों फसल का रकबा बढ़ता जा रहा है ।