हर्रई के परतापुर अधीक्षक ने नौकरी लगवाने के नाम 7 लाख लुटा….
शिकायत मिलने के बाद अधीक्षक को सहायक आयुक्त ने किया निलंबित…
छिन्दवाड़ा// जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित बालक छात्रावास परतापुर के अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगे हैं उन्होंने नौकरी लगाने के नाम पर ग्रामीणों से 7 लाख की लूट की जिसकी शिकायत लोगों ने छिंदवाड़ा एसपी से किया, शिकायत मिलने के बाद सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतेन्द्र सिंह मरकाम द्वारा आदिवासी बालक छात्रावास परतापुर के प्राथमिक शिक्षक/अधीक्षक जयपाल शाह सरयाम के विरूद्ध ग्रामीणों द्वारा नौकरी के नाम पर राशि की मांग किये जाने की शिकायत पर प्राथमिक शिक्षक/अधीक्षक श्री सरयाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मरकाम ने बताया कि आदिवासी बालक छात्रावास परतापुर के प्राथमिक शिक्षक/अधीक्षक जयपाल शाह सरयाम के विरूद्ध ग्रामीणों द्वारा नौकरी के नाम पर राशि की मांग किये जाने की शिकायत प्रस्तुत की गई है। इस कृत्य के लिए प्राथमिक शिक्षक/अधीक्षक श्री जयपाल शाह सरयाम को कार्यालयीन पत्र 17 दिसंबर 2024 द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र दिया जाकर उत्तर चाहा गया, लेकिन उनके द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया। आदिवासी बालक छात्रावास परतापुर के प्राथमिक शिक्षक/अधीक्षक जयपाल शाह सरयाम का यह कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करने के साथ ही मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (एक) (दो) (तीन) के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। इसीलिये प्राथमिक शिक्षक/अधीक्षक श्री सरयाम को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (2) में दिये गये प्रावधानों के तहत निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री सरयाम का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जुन्नारदेव नियत किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार निलंबन भत्ते की पात्रता रहेगी।