Home CITY NEWS कोयला एवं खान मंत्रालय की सलाहकार समिति में सांसद बंटी विवेक साहू...

कोयला एवं खान मंत्रालय की सलाहकार समिति में सांसद बंटी विवेक साहू ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव….

कोयला एवं खान मंत्रालय की सलाहकार समिति में सांसद बंटी विवेक साहू ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव….

समिति सलाहकार समिति के सामने बंद होती खदानों को शुरू करने और नई खदाने खोलने का प्रस्ताव रखा…..

छिंदवाड़ा/ कोयला एवं खान मंत्रालय की परामर्श दात्री समिति की बैठक में सांसद श्री बंटी विवेक साहू शामिल हुए और छिंदवाड़ा जिले की कोयलांचल क्षेत्र में खदानों के संचालन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
वेकोली कन्हान क्षेत्र की मोआरी, घोड़ाबाड़ी कोयला खदान पर्यावरण की अनुमति को लेकर बंद है इन खदानों में पर्याप्त कोयला है जिसको लेकर सांसद ने सलाहकार समिति के सामने महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे साथ ही सांसद ने वेकोली के पेंच एवं कन्हान क्षेत्र में खदानों को शुरू किए जाने को लेकर प्रस्ताव दिया खदानों में धाऊं नार्थ नंदन, टेढ़ी इमली, मोआरी_5, विष्णुपुरी ओसीएम, नारायणी व कल्याणी ओसीएम और नई प्रस्तावित उड़धन के पास नगरई ओसीएम को शुरू किए जाने लेकर सलाहकार समिति के समक्ष प्रस्ताव रखे।
सांसद श्री बंटी विवेक साहू लगातार कोयलांचल क्षेत्र के लोगों की आवाज उठा रहे हैं उन्होंने इसके पूर्व भी कोयला मंत्री जी से मिलकर बंद खदानों को शुरू करने की मांग रखी थी, गुरुवार को कोयला एवं खान मंत्रालय की सलाहकार समिति में भी सांसद ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और कोयलांचल क्षेत्र के लोगों की आवाज बुलंद की और और सलाहकार समिति के सामने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा जिले का परासिया और जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र कोयलांचल के नाम से जाना जाता है और धीरे-धीरे कोयला की खदान बंद होने से रोजगार का संकट बढ़ रहा है कोयला खदानें संचालित होने से न सिर्फ लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि इसकी वजह से स्थानीय स्तर के व्यापार को भी काफी फायदा पहुंचेगा।