भाजपा नगर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन
छिंदवाड़ा :- कांग्रेस द्वारा बाबासाहेब डा भीमराव अंबेडकर जी का लगातार अपमान किए जाने को लेकर एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसदों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में भाजपा नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष बिटटू मँडराह एवं अनुज मल्होत्रा के नेतृत्व में बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात रैली के रूप में शहर के विभिन्न मार्गो से होकर फव्वारा चौक पहुंचे जहां नगर युवा मोर्चा द्वारा कांग्रेस संसद राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया । नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष बिट्टू मंडराह ने बताया कि कांग्रेस द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार बाबा साहब का अपमान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कारण ही बाबा साहब ने कानून मंत्री से इस्तीफा दिए थे और जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी दोनों ने स्वयं को भारत रत्न से नवजा किंतु उस समय भी कांग्रेस ने बाबा साहब की चिंता नहीं की। बाबासाहेब की मृत्यु के 34 वर्ष बाद केंद्र की गैर कांग्रेसी सरकार द्वारा बाबा साहब द्वारा देश के लिए किए गए अनेको जनसुधार कार्य के लिए भारत रत्न से नवाजा गया । कांग्रेस हमेशा से बाबा साहब के नाम पर स्तरहीन राजनीति करती आ रही है। हाल ही में कांग्रेस एवं राहुल गांधी द्वारा हमारे बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया गया, जिसके विरोध में नगर युवा मोर्चा के साथियों द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला सौरभ ठाकुर, नवीन बारस्कर, श्रीमती लीला बजोलिया, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पप्पू ठाकुर, रवि मालवीय, रोहित माहोरे, रूपेश कैथवास, लकी पाल, मुक्कू लालवानी, अंकित ढोक, राहुल भट्ट, अखिल जैन, शिवा सरस्वर, देवेंद्र गावंडे, मयूर पटेल, देवेंद्र गावंडे, विश्वेन्द्र बैस, शुभम साहू, आकाश ठाकुर, राहुल रसेला, संकेत पांडे, सोमेन्द्र ठाकुर, विजेंद्र चौहान, बबलू विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चे के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।