पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के पौधो को उगाकर बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…..
अवैध लाभ अर्जित करने उद्देश्य से आरोपी ने घर के पीछे बाड़ी में लगाया था गांजे के हरे पौधे….
आरोपी के कब्जे से बरामद 18 किलो 108 ग्राम हरे गांजे के पौधे, कीमती 2,00,000/- रूपये, किया जब्त….
छिंदवाड़ा / छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय व अति. पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी. सिंह के दिशा निर्देशन में अवैध गतिविधियों में नियंत्रण एवं अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं । जिसके तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरवाड़ा श्री रविन्द्र मिश्रा एवं थाना प्रभारी अमरवाड़ा श्री राजेन्द्र धुर्वे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सिंगोड़ी श्री पंकज राय द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिनांक 18/12/2024 को सुनील इनवाती निवासी ग्राम दीघावानी (अमरवाड़ा) के घर के पीछे बाड़ी में अवैध रुप से गांजा के हरे पौधे लगाने एवं उन्हें पीने वालो को अवैद्य रूप से गांजा बिक्री करने के उद्देश्य से लगाने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही करने पर (आरोपी) सुनील पिता राजा इनवाती उम्र 25 साल निवासी ग्राम दीघावानी (अमरवाड़ा) के घर के पीछे से हरे गांजा के पौधे जिनका कुल वजन 18 किलो 108 ग्राम कुल कीमती 2,00,000/- (दो लाख रुपये) का जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी का कृत्य धारा 8,20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी सुनील के विरुद्ध अप. क्र. 842/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं ।
जप्त अवैध मादक पदार्थ (गांजा) :-
18 किलो 108 ग्राम (गांजा के हरे पौधे) कीमती 2,00,000/- (दो लाख रूपये)
गिरफ्तार आरोपी –
सुनील पिता राजा इनवाती उम्र 25 साल निवासी ग्राम दीघावानी (अमरवाड़ा)
सराहनीय भूमिका :-
चौकी प्रभारी सिंगोडी उनि. पंकज राय, सउनि राजकुमार सनोडिया, प्र.आर. रामदयाल मरावी, सुजान सिंह, आर. इकलेश, गुरमुख, पीयुष, दिव्या एवं सै. शिवशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा द्वारा टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई हैं ।