तहसील मोहखेड़ के राजस्व ग्राम कुकड़ाचिमन में शासकीय भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
छिन्दवाड़ा/ जिले की तहसील मोहखेड़ के ग्राम कुकड़ाचिमन में आज शासकीय भूमि मद पहाड़ चट्टान खसरा नंबर 24, 27, 28/1 रकबा 3.607 हेक्टेयर (गाइडलाइन बाज़ार मूल्य 3931630 रुपये) को राजस्व विभाग के अमले और थाना प्रभारी मोहखेड़ द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
उल्लेखनीय है कि तहसील मोहखेड़ के राजस्व ग्राम कुकड़ाचिमन में अनावेदक अजय पिता शीतल प्रसाद माहोरे द्वारा शासकीय भूमि खसरा नंबर 24, 27, 28/1 में लगातार तीन-चार वर्षो से फसल लगाकर अवैध कब्जा किया जाकर फसल बोई जा रही थी एवं शासकीय भूमि पर पक्का कुआं खोदकर निजी भूमि एवं शासकीय भूमि में सिंचाई की जा रही थीं। इस संबंध में शासकीय भूमि से बेदखल के लिए कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार तहसीलदार मोहखेड़ श्रीमती रूपेश्वरी कुंजाम एवं राजस्व निरीक्षक एवं गठित राजस्व दल द्वारा पुलिस थाना मोहखेड़ के थाना प्रभारी श्री कोमल सिंह रघुवंशी एवं उमरानाला चौकी प्रभारी श्री मार्को की उपस्थिति में पुलिस दल के समक्ष अनावेदक अजय माहोरे के द्वारा लगाई गई फसल का अतिक्रमण हटाया गया एवं शासकीय भूमि पर स्थित कुआं को जेसीबी मशीन की सहायता से पुरवाया गया।