Home CITY NEWS किसानों को उत्तम गुणवत्ता का खाद, बीज एवं कीटनाशक प्रदाय करने के...

किसानों को उत्तम गुणवत्ता का खाद, बीज एवं कीटनाशक प्रदाय करने के लिये चलाया जा रहा सघन अभियान…..

किसानों को उत्तम गुणवत्ता का खाद, बीज एवं कीटनाशक प्रदाय करने के लिये चलाया जा रहा सघन अभियान…..

आखिर समय निकालने के बाद क्यों कृषि विभाग करता है खाद बीज एवं उर्वरक दुकानों की जांच….

छिन्दवाड़ा / मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में इन दोनों खाद की कालाबाजारी जोरों पर है, लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारी समय निकालने के बाद ही ऐसी दुकानों की जांच एवं उन पर नियंत्रण करने की बात करते हैं लेकिन आज छिंदवाड़ा जिले की हर तहसील में यूरिया खाद की कालाबाजारी जोरो पर है, लेकिन फिर भी यूरिया खाद की कालाबाजारी नहीं रख रही है, और किसानों को अधिक दामों में यूरिया खाद खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, कृषि विभाग के अधिकारी सिर्फ दिखावा के लिए कार्यवाही करते हैं उसके बाद शांत बैठ जाते हैं और हर सीजन में खाद बीज एवं उर्वरक दुकानदार किसानों को लूटते है,

किसानों को उत्तम गुणवत्ता के बीज एवं उर्वरक प्रदाय करने निर्देश….

मध्य प्रदेश शासन के स्पष्ट निर्देश है कि मध्य प्रदेश के हर किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज एवं खाद मिले इसके लिए सरकार ने निर्देश दिया है की जिले के हर किसानों को उत्तम गुणवत्ता का उर्वरक एवं बीज मिल सके, इस दृष्टि से गतवर्ष की भाँति 24 मई 2024 से 31 अगस्त 2024 तक गुणवत्ता नियंत्रण के लिये सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस के लिए टीम गठित की गईं है, आज निरीक्षण करने के लिए कृषि विभाग द्वारा गठित टीम ने विकासखण्ड चौरई में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें विकासखण्डों के थोक एवं फुटकर बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जाँच की गई। निरीक्षण के दौरान गठित टीम ने । रेट लिस्ट, स्टॉक रजिस्टर एवं बिल बुक में कमी पाये जाने के कारण कृषि केन्द्रों के संचालको को नोटिस जारी किया गया एवं 03 दिवस मे नोटिस का जबाव प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया गया है।