Home CITY NEWS जिले में खुलकर चल रही है यूरिया खाद की कालाबाजारी…..दमुआ थानो में...

जिले में खुलकर चल रही है यूरिया खाद की कालाबाजारी…..दमुआ थानो में अवैध यूरिया का भंडारण करना पड़ा महंगा…

जिले में खुलकर चल रही है यूरिया खाद की कालाबाजारी…..
दमुआ के बेलीडाना अवैध यूरिया का भंडारण करना पड़ा महंगा…

दमुआ पुलिस ने कृषि विकास अधिकारी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ दर्ज की एफ आर आई…

छिंदवाड़ा / जिले में इन दिनों अवैध यूरिया की कालाबाजारी जोरों पर है, छिंदवाड़ा जिले के अलग-अलग तहसील से यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत आ रही हैं, ऐसा ही मामला आज दमुआ में देखने क़ो मिला, जहां यूरिया खाद की कालाबाजारी की जा रही थी, जबकि रवि सीजन में कृषि विभाग के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह से यूरिया का अवैध भंडारण ना हो बावजूद इसके कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से यूरिया का भंडारण किया जा रहा है। इसी के चलते दमुआ पुलिस ने यूरिया का अवैध भंडारण करने वाले दो लोगों के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

दमुआ पुलिस ने बताया…

दमुआ थाने के उप निरीक्षक रामनारायण दहिया ने बताया कि अनुविभागीय कृषि अधिकारी प्रमोद सिंह उट्टी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बाना बहरा और जामुन पारा में फग्गूलाल यदुवंशी, अवध यदुवंशी और आशीष राठौर के द्वारा अवैध रूप से 50 बोरी यूरिया का स्टॉक किया गया था जो की वैधानिक है इसी के चलते पुलिस ने जांच के बाद उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में तीनों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

कृषि राजस्व और पुलिस विभाग ने मारा था छापाग्राम बानाबहरा और जामुनमंगरा में कृषि, राजस्व और पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने छापा मारा और 50 से अधिक यूरिया बोरी जब्त की थी पूछताछ में पता चला कि फागूलाल यदुवंशी ने यूरिया की आपूर्ति की थी और आशीष राठौर ने इसे अन्य स्थानों पर भंडारित किया था।जब्त यूरिया को स्थानीय कोटवार की मदद से थाने लाया गया।