मोहन सरकार का एक साल:भाजपा जिला अध्यक्ष बोले- जो संकल्प लिए उन्हें पूरा कर रह हैं
छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश में भाजपा के पांचवे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रही है। इसी क्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाई।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में हमारी सरकार ने विकास, विरासत,सुशासन और जनकल्याण पर विशेष काम किया है।
शेषराव यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने जनता के सामने जो संकल्प पत्र प्रस्तुत किया था। उस पर चरणबद्ध तरीके से तेजी से कार्य हो रहे हैं। एक साल में 45 से अधिक संकल्प जनहित के पूरे किए जा चुके हैं। अन्य संकल्पों पर तेजी से कार्य चल रहा है।आने वाले 4 वर्षो में हमारी भाजपा सरकार सभी 456 संकल्पों को पूरा करेंगी।
रिपोर्ट- रामकुमार राजपूत
मोबाइल -8989115284