Home CITY NEWS शहरवासी परेशान:आवारा कुत्तों से लोग परेशान; बाहर निकलना मुश्किल, समस्या का समाधान...

शहरवासी परेशान:आवारा कुत्तों से लोग परेशान; बाहर निकलना मुश्किल, समस्या का समाधान जल्द हो

शहरवासी परेशान:आवारा कुत्तों से लोग परेशान; बाहर निकलना मुश्किल, समस्या का समाधान जल्द हो

छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा नगर निगम की लापरवाही से इस समय शहर के लोग परेशान चल रहे हैं,लोगों ने कहा- झुंड में घूमने वाले कुत्तों की दहशत से शहरवासी परेशान,शहर मे आवारा कुतों की तदाद लगातार बढ़ती जा रही है। डॉग बाइट के कई मामले सीएचसी में आए है। छोटे तालाब व आस-पास के क्षेत्र में आवारा कुत्ते लोगों के लिए किसी परेशानी से कम नहीं है। तिलक चौक, बस स्टैंड, गांधी चौक, रेलवे रोड सहित गलियों में इनके झुंड घुमते देखे जा सकते हैं।

इतना ही नहीं रात को तो यह तिलक चौक पर भारी संख्या में इक्ट्‌ठे हो जाते है और रास्ते से निकलने वाले राहगीर के पीछे लग जाते है। आवारा कुत्ते वाहन चालक के पीछे भी भागने लगते है। आमतौर पर जगह-जगह पड़ा कूड़े के ढेर पर इन्हें अकसर मुंह मारते हुए देखा जा सकता है। रात के समय पैदल जाना लोगो के लिए किसी खतरें से कम नहीं है। यहां भारी संख्या में आवारा कुते घुमते देखे जा सकते है। लोगों ने बताया कि अकसर यहां आवार कुते घुमते रहते है। उसने बताया कि आवार कुत्ते कभी किसी की तो कभी किसी की दुकान के आगे झुंड में बैठ जाते है। जिसके चलते ग्राहक भी दुकान पर चढ़ने से डरता है। इसके साथ-साथ दुकानदार के लिए भी कुत्तों को उसकी दुकान के आगे से हटाना किसी खतरें से कम नहीं होता।

आवारा कुत्ते शहर के अंदर काफी ज्यादा हो गए हैं जिनको लेकर वाहन चालकों में भी डर बना रहता है। आवारा कुत्ते कभी भी सड़कों पर आ जाते हैं और अक्सर हादसों का कारण बनते हैं। नगर निगम प्रशासन से मांग है कि इनका स्थाई समाधान करवाया जाए और इनकी नसबंदी कर दी जाए ताकि शहर के अंदर आवारा कुत्तों की तादाद न बढ़े। –