राशन दुकान से “नमक” लेने से पहले हो जाए सतर्क : बिगड़ सकती है आपकी सेहत
छिंदवाड़ा -आप शासकीय राशन दुकान से खाद्य समाग्री ले रहे तो हो जाए सावधान दरअसल हम यह इसलिये कह रहे है कि प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज एक चौंकाने वाला मामला सामने आया।
जिसमे शिकायतकर्ता सुखपाल बघेल ने जनसुनवाई में राशन से मिले नमक के पैकेट की शिकायत की, जिसमें रेत और कंकर मिले। उन्होंने बताया कि यह नमक गरीबों को बांटा जा रहा है। अधिकारियों ने नमक को पानी में घोलकर जांच की, जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद नमक का सैंपल लेकर पंचनामा तैयार कर जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया। वही इस मामले में सम्बंधित अधिकारी ने उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
एपिसोड -2
रिपोर्ट-रामकुमार राजपूत
मोबाइल -8989115284