Home CITY NEWS अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या स्नातकोत्तर...

अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में हुआ आयोजित

अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम

राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में हुआ आयोजित

गीता के श्लोकों का किया गया सामूहिक वाचन

श्रीमद्भागवत गीता जीवन के हर पहलू में करती है हमारा मार्गदर्शन-कलेक्टर श्री सिंह

छिन्दवाड़ा/  गीता जयंती के अवसर पर बुधवार को “अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव” का जिला स्तरीय आयोजन राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में किया गया। इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनगढ़ हनुमान मंदिर से पंडित नागेंद्र ब्रह्मचारी उपस्थित थे साथ ही महापौर श्री विक्रम अहके व आपदा प्रबंधन समिति के श्री शेषराव यादव सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, एडीएम श्री के.सी.बोपचे, कमिश्नर नगर निगम श्री सी.पी.राय ,एसडीएम श्री सुधीर जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. एस.बघेल सहित अन्य अधिकारीगण, इस्कॉन छिन्दवाड़ा के सदस्य ,विभिन्न स्कूलो के विद्यार्थी और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

कलेक्टर श्री सिंह का संबोधन- कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को श्रीमद्भागवत गीता के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत गीता जीवन के हर पहलू में हमारा मार्गदर्शन करती है। उन्होंने गीता को ज्ञान का सबसे बड़ा भंडार बताते हुए इसे जीवन में आत्मविश्वास और लक्ष्य प्राप्ति का मार्गदर्शक बताया।

पंडित नागेंद्र ब्रह्मचारी का उद्बोधन- अनगढ़ हनुमान मंदिर से पधारे पंडित नागेंद्र ब्रह्मचारी ने गीता की उपयोगिता और जीवन में उसके महत्व पर विचार रखे। उन्होंने गीता को न केवल धार्मिक ग्रंथ बल्कि जीवन जीने की कला सिखाने वाला ग्रंथ बताया।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ाव – जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल रूप से भोपाल के लाल परेड में आयोजित गीता महोत्सव का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें

प्रह्लाद किड्स स्कूल के छात्रों का श्लोक वाचन- कार्यक्रम में इस्कॉन छिंदवाड़ा से जुड़े प्रह्लाद किड्स स्कूल के छात्रों ने गीता के श्लोकों का सामूहिक वाचन किया, जिससे उपस्थित सभी दर्शक प्रेरित हुए और गीता के सार को सरलता से समझ सके।

चित्र प्रदर्शनी का आयोजन- कार्यक्रम में श्रीमद्भागवत गीता एवं गौ और गोपाल से संबंधित एक विशेष चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में गीता के श्लोकों, कथाओं और उनके जीवन उपयोगी संदेशों को रेखांकित करते हुए सुंदर चित्र प्रदर्शित किए गए। छात्रों और अतिथियों ने इन चित्रों का अवलोकन कर गीता के विचारों और दर्शन को गहराई से समझा।

गीता लीडरशिप कॉन्टेस्ट में विजेताओं का सम्मान- कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित गीता लीडरशिप कॉन्टेस्ट के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल ने सभी अतिथियों ,गणमान्य व्यक्तियों, और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।