Home CITY NEWS भाजपा सरकार ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना में संशोधन…

भाजपा सरकार ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना में संशोधन…

भाजपा सरकार ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना में संशोधन

कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ व कांग्रेस पार्षद दल ने किया विरोध

छिन्दवाड़ा:- प्रदेश की भाजपा सरकार गरीब व वंचित वर्ग पर लगातार प्रहार कर रही। महंगाई से बिगड़े आर्थिक तानेबाने को सुधारने में जुटे आवास विहीन परिवारों पर भाजपा सरकार ने एक और प्रहार कर दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में किए गए संशोधन का सबसे बड़ा असर उन लोगों पर पड़ना है जिनके पास मकान बनाने के लिए भी स्वयं की भूमि भी नहीं है और अब सरकार उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले लाभ से भी वंचित कर चुकी है।

भाजपा सरकार के गरीब हटाओ अभियान के खिलाफ आज कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ एवं कांग्रेस पार्षद दल ने मोर्चा खोला। स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन से कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ व कांग्रेस पार्षद दल ने रैली निकालकर भाजपा सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में किए गए संशोधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मुख्य मार्ग से होते हुए रैली नगर पालिक निगम कार्यालय पहुंची, यहां विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की महिलाओं व कांग्रेस की महिला पार्षदों ने निगम कार्यालय के मुख्यद्वार पर धरना देकर यह मांग की कि पूर्व की भांति ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नगर पालिक निगम के समस्त टैक्सधारियों को दिया जाए।

कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ एवं कांग्रेस पार्षद दल ने सामूहिक रूप से निगम में ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें उल्लेख किया कि वर्ष 2018 से 2024 तक नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी टैक्सधारियों को योजना का लाभ प्राप्त होता था किन्तु वर्तमान में इस योजना में संशोधन कर दिया गया है जिसके चलते अब प्रत्येक व्यक्ति इस योजना से लाभांवित नहीं हो सकता। योजना के नियमों को पूर्व की भांति ही रखते हुए सभी को योजना का लाभ दिलाने की मांग कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ एवं कांग्रेस पार्षद दल के द्वारा की गई साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि अविलम्ब योजना को पूर्व की भांति संचालित नहीं किया जाता है तो कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ एवं कांग्रेस पार्षद दल उग्र आंदोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।