Home CITY NEWS एक शिक्षक के भरोसे बोदल पठार प्राथमिक स्कूल बीएलओ कार्य के लिए...

एक शिक्षक के भरोसे बोदल पठार प्राथमिक स्कूल बीएलओ कार्य के लिए शिक्षक संतोष साहू को किया पांडुपिपरिया अटैच…

एक शिक्षक के भरोसे बोदल पठार प्राथमिक स्कूल
बीएलओ कार्य के लिए शिक्षक संतोष साहू को किया पांडुपिपरिया अटैच

पांडुपिपरिया की शिक्षिका संध्या भारती ने कार्यमुक्त होने के बाद नही दी उपस्थिति
(छिंदवाडा) – जनजातीय कार्य विभाग कें स्कूलो में अधिकारियों की मनमानी से स्कूली व्यवस्था प्रभावित हो रही है।वर्तमान में शिक्षक झाडूलाल नागवंशी 23 बच्चो की दर्ज संख्या वाले स्कूल कों अकेले संचालित कर रहें है। यहां पदस्थ शिक्षक सन्तोष साहू को माध्यमिक शाला पांडुपिपरिया में बीएलओ कार्य कें लिये संलग्न किया गया है । बिजोरी ग्राम पंचायत के समीप ग्राम बोदल पठार में पदस्थ शिक्षक संतोष साहू को बीते 29 नंवबर 2024 को बीएलओ कार्य के पांडुपिपरिया में अटैच किया गया । वही बोदलपठार प्राथमिक शाला में पांडुपिपरिया की शिक्षिका को शैक्षणिक कार्य के लिए आदेशित किया गया था लेकिन पांडुपिपरिया सें कार्यमुक्त होने के बाद भी संध्या भारती ने बोदलपाठार प्रा शा में उपस्थिति नही दी। सूत्रो के मुताबिक न्यूटन से न्यूटन से प्रतिदिन अपडाउन करने वाली शिक्षिका श्रीमती भारती ने सहायक आयुक्त से मिलकर स्वास्थ कारण बताकर उपस्थिति नही दी है। ऐसे में अब बोदल पठार प्राथमिक शाला में एक ही शिक्षक के भरोसे स्कूल चल रहा है वही माध्यमिक शाला पांडुपिपरिया में 10 से अधिक का स्टाफ हो गया है।


माध्यमिक शाला पांडुपिपरिया के शिक्षक रविन्द्र प्रसाद कहार स्वास्थ कारणों से अवकाश में है उनकी सेवानिवृत्ति भी समीप है ऐसे में निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए बीएलओ पद किसी और को दिए जाने की कवायद कई दिनों से चल रही थी। 8 अक्टूबर 2024 को तहसीलदार तामिया को माध्यमिक शाला पांडुपिपरिया के प्रधानपाठक द्वारा जूनापानी के प्राथमिक शिक्षक रवि डेहरिया, पांडुपिपरिया की शिक्षिका संध्या भारती एंव बाँसडोंगरी की प्राथमिक शिक्षिका कविता परिहार का नाम भेजा गया था । इसके बाद 7 नवंबर 2011 को तहसीलदार तामिया को लहगड़ुआ प्राचार्य ने पत्राचार किया था । प्राचार्य के पत्रानुसार मतदान केन्द्र एकीकृत माध्यमिक शाला पाण्डुपिपरिया केन्द्र कमांक 06 में बी.एल.ओ. कार्य श्री आर.पी. कहार द्वारा किया जा रहा था, जो कि विगत दो माह से चिकित्सा अवकाश पर है इसलिए इनके स्थान पर श्रीमति संगीता भारती सहायक शिक्षक एकीकृत माध्यमिक शाला पाण्डुपिपरिया को बी.एल.ओ. कार्य करने की अनुशंसा की गई थी।
इसके ठीक बाद 3 नामो से अलग बोदल पठार के शिक्षक संतोष साहू को अटैच कर दिया गया ।
बीईओ ने दिया आदेश – कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी तामिया जिला छिन्दवाडा द्वारा 29 नवंबर को जारी आदेश क्रमांक / 1168 / स्था०/ बीईओ / 2024:-प्रधान पाठक एकी०मा० शा० पाण्डुपिपरया का अभयावेदन दिनांक 17.11.2024 के तहत् अमरवाडा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केन्द्र कमांक -06 प्राथमिक शाला पाण्डुपिपरिया में बी.एल.ओ. का दायित्व श्री संतोष कुमार साहु प्रा०शिक्षक प्रा०शा० बोदलपठार को सौंपा जाकर श्री संतोष कुमार साहु को एकी०मा०शा० पाण्डुपिपरिया में शैक्षणिक एवं बी.एल.ओ.का कार्य करने हेतु सलंग्न किया जाकर श्रीमति संगीता भारती सहायक शिक्षक एकी०मा०शा० पाण्डुपिपरिया को शैक्षणिक व्यवस्था के तहत प्रा०शा० बोदलपठार में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया।
बोदलपठार स्कूल पहुंचे जिला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम ने कहा कि सब अपना काम निकलने बिना देखे उलझा रहे है बोदल पठार स्कूल में एक शिक्षक 1इसे 5 बच्चो को देख रहा है। सहायक आयुक्त से चर्चा बोदलपठार स्कूल की व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास करेंगे।

रिपोर्ट – ठा. रामकुमार राजपूत

मोबाइल -8989115284