परिवीक्षा अवधि में चल रहे शिक्षिका करुण गुप्ता का किया अटैचमेंट…
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी जनजातीय कार्य विभाग नहीं कर रहा करवाई..5 माह से चल रही है शिकायत..!
छिंदवाड़ा -जनजातीय कार्य विभाग में नियम कायदें भले ही सरकार बनाती हो, लेकिन इन नियम कायदों को ताक पर रखकर अपने नियम कायदें चलाने का काम स्थानीय अधिकारी हमेशा करते रहे हैं। खासकर जब अटैचमेंट की बात हो तब शासन के दिशा-निर्देशों को हमेशा ही नजरअंदाज करते हुए अपने चहेते शिक्षक/ शिक्षिकाओं को कार्यालयीन काम के लिए अटैचमेंट करना आम बात है। हाल ही में अटैचमेंट का नया कारनामा बिल्कुल चौंका देने वाला है। सहायक कार्यालय जनजाति कार्यवाहक छिंदवाड़ा कार्यालय में परिवीक्षा अवधि में चल रही शिक्षिका का हरई के हडाई से हटाकर चौरई कान्या कन्या छात्रावास में अटैचमेंट कर दिया है, जिससे इस शिक्षिका की मूल पदस्थापना स्थल पर बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की कमी पड़ गई है।
नए शिक्षा सत्र में पठन-पाठन के लिए शिक्षा विभाग ने वर्ग-1 के करीब एक सैंकड़ा शिक्षक भर्ती किए हैं। इन शिक्षकों को काउंसलिंग के बाद विषय आधारित जरूरत वाले स्कूलों में पदस्थ किया गया हैं। इन्हीं में से हायर सेकंडरी स्कूल हडाई में पदस्थ शिक्षिका करुण गुप्ता को पढ़ाने के लिए पदस्थी दी गई है। जनजातीय विभाग के निर्देशानुसार संविदा अवधि में काम करने वाले शिक्षक/ शिक्षिका को शाला विशेष के लिए पदस्थ किया जाता है। किसी भी परिस्थिति में उसे दूसरे स्कूल या किसी कार्यालय में अटैच नहीं किया जा सकता। 3 साल तक एक ही स्कूल में ठीक तरह से पढ़ाने पर ही उसकी परिवीक्षा अवधि पूरी मानकर नियमित करने की कार्रवाई की जाती हैं। इस नियम के विरूद्ध सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग ने मोटी रकम लेकर हर्रई से चौरई कान्या छात्रावास में अटैच कर लिया, जो उसकी परिवीक्षा अवधि नियमों के विपरीत तो है साथ ही जिस स्कूल में उसकी पदस्थी जिस विषय पढ़ाने के लिए हुई थी, उससे वहां के बच्चे प्रभावित हो रहे हैं।
चौरई में पैस्टिग से ही विवादों में अधीक्षिका करुण गुप्ता,सहायक आयुक्त एंव सत्ताधारी नेताओं की मेहरबानी..?
छात्रावास पर रहने वाली छात्राओं ने गुप्ता पर आरोप लगाया की मेडम हम लोगों को शौचालय का उपयोग भी नहीं करने देती है जबकि हमारे छात्रावास के भवन में दोनों छात्रावास एक साथ संचालित होते है । जिसके हम इन शौचालय का उपयोग करते है लेकिन मेडम हमें ना गर्म पानी लेने देता है ना ही शौचालय का उपयोग करने देती है जिसके कारण ठंड में भी हमें ठंडे पानी से नहाना पड़ता है जिसके कारण हम बीमार हो जाती हैं। जिसके कारण हम लोग आज एसडीएम सर से शिकायत करने आयें है क्योंकि हमारे विभाग के सहायक आयुक्त इन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं करते है। हमारे द्वारा कई बार शिकायत करने पर भी आज तक करुण गुप्ता पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
जनजातीय कार्यविभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे जाँच करने..
जनजातीय कार्यविभाग के अधिकारियों को लगता है आदिवासी छात्राओं की चितां नहीं है ।इसलिये तो दर्जनों छात्राएं एसडीएम कार्यालय में सुबह से बैठी रही लेकिन जनजातीय कार्यविभाग के सहायक आयुक्त ने कैसी भी अधिकारियों को जाँच करने तक नहीं पहुंचा ।जबकि चौरई छात्रावासों में इससे पहलें भी कई धटना हो चूकि है फिर भी विभाग ने सुंध नहीं लिया..!
आदिवासी कन्या छात्रावास की अधीक्षिका करुण गुप्ता पर छात्राओ ने लगाया गंभीर आरोप, एसडीएम तक पहुंची लिखित शिकायत..
एसडीएम कार्यालय पहुंची छात्राओं ने करुण गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम को लिखित शिकायत किया है एवं करुणा गुप्ता को तत्काल चौरई कन्या आश्रम से हटाने की गुहार लगाई।
छात्राओं ने बताया अधीक्षिका करुण गुप्ता देती है जातिगत गाली गलौच के अलावा फ्री में रहना-खाना की बात को लेकर उलाहना देती है..
आदिवासी कान्या छात्रावास अधीक्षिका पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि करुण मेडम की मनमानी से सभी छात्राएं भयभीत हैं। जब से करुण मेडम आई है ।तब से हमें परेशान कर रही है। हमें हॉस्टल से निकालने की धमकी दी जाती है।एंव जातिगत गाली गलौज देती है एवं तुम्हें फ्री में रहना- खाना मिल रहा है ऐसा बार-बार कहती हैं। और उलाहना देते रहती है..।
नियम विरुद्ध हुई अधीक्षिका करुण गुप्ता की पेंस्टिग…
छिंदंवाडा जिलें के जनजातीय कार्यविभाग के अधिकारी इन दिनों शासन के दिशा निर्देशों की खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं ऐसे ही मामला चौरई आदिवासी कान्या छात्रावास में देखने को मिला जहां करुणा गुप्ता शिक्षिका का जिनकी अभी परिवीक्षा अवधि चल रही है।उन्हें सहायक आयुक्त ने नियम विरूद्ध तरीकों से आदिवासी कान्या छात्रावास चौरई की अधीक्षिका बना दिया । और तीन साल के पहलें उनकी मूलशाला हर्रई विकासखंड के हडाई से हटाकर उन्हें चौरई आदिवासी कान्या छात्रावास की अधीक्षिका बना दिया । सवाल उठता है कि आखिर कैसे परिवीक्षा अवधि में किसी शिक्षिका को उसकी मूल शाला से हटाया जा सकता है। दर्जनों छात्राएं आज अधीक्षिका करुण गुप्ता के खिलाफ पहुंची चौरई एसडीएम कार्यालय में एसडीएम से छात्राओं ने अधीक्षिका द्वारा प्रताडऩा के लगाया गंभीर आरोप ।अब देखना है जिलें में बैठे सहायक आयुक्त क्या कार्यवाही करते है।
सहायक आयुक्त ने बताया हम जाँच करेंगे… लेकिन आज दिनांक का कोई कार्रवाई..?
इस मामले में जब हमने तीन माह पहले बात किए थे तो सहायक आयुक्त सतेन्द्र मरकाम ने कहा कि मुझे इस मामलें की जानकारी लगी है हम इसकी जाँच करेंगे जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कडी कार्यवाही होगी। लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई होना सहायक आयुक्त कर प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है
रिपोर्ट -रामकुमार राजपूत
मोबाइल –8989115284