जल जीवन जल जीवन घोटाला नल और टाइल्स के नमूने देख कर सरकार को लगाया लाखों का चुना..?
छिंदवाड़ा– जल जीवन मिशन के नाम पर जिले में करोड़ों रुपए भ्रष्टाचार सामने आया है जिसमें पीएचई विभाग अधिकारी और ठेकेदार मिलीभगत से केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना में ग्रहण लग रहे है
अलाम यह है कि स्कूलों और आंगनवाड़ी में बिना नल कनेक्शन के स्ट्रीक्चर तैयार कर बिल निकल लिए गयें, स्कूल और आंगनवाड़ी के बच्चे आज भी पानी के लिए तरस रहे है अधिकांश स्कूल के शौचालय आज भी पानी के अभाव में ताला लगे है सबसे पुरे हाल आदिवासी विकासखडों के स्कूल में देखा जा सकता है निर्माण करने वाली एजेंसी ने विभागीय अधिकारी क्षेत्रीय नेताओं को मोटी रकम कमीशन देकर अधिकांश राशि निकल ली है ऐसे कई स्कूल है जंहा जलजीवन मिशन के नाम पर जो पानी की व्यवस्था की गई यंहा पर आज तक नल से जल नहीं आया हैजबकि जलजीवन मिशन के नाम पर दौरा करने वाले अधिकारी की भूमिका संदिग्ध है
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एक किंमी दूर से इस आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए लाती है पानी…
जिलें में जलजीवन मिशन के बहुत पूरे हालत है, ऐसा ही मामला देखने को मिला हरई विकासखंड के धनौरा की आंगनवाड़ी केन्द्र क्रंमाक-2 यंहा पर कोई नल कनेक्शन नहीं है टंकी रखकर बच्चों को पानी पिलाया जाता है आंगनवाड़ी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से पूछने पर बताएं कि यहां पर कोई नल कनेक्शन नहीं है ना ही यंहा शौचालय है, आंगनवाड़ी में पानी और शौचालय के लिए हमें दूर जाना पडता है
कागजों में ही लगें नल, जमीनी स्थर पर आज तक नहीं पंहुचा जल…!
जिले में जल जीवन मिशन के तहत होने वाले निर्माण जांच के दायरे में आ रहे है सिर्फ कागजो में ही नल लगाकर विभागीय अधिकारी खानापूर्ति करने लगे है जल जीलन मिशन में कई सफेद पेश नेता और नामी गिरमी लोग ठेकेदारी की है सिर्फ कागजों मे ही नल कनेक्शन के साथ स्ट्रैक्चर तैयार कर बिल निकल लिए है यदि इस मामलें की बारिकी से जाँच की जाती है तो करोडो का भ्रष्टाचार उजागर होगा सिर्फ आदीवासी विकासखंडो में ही नहीं बल्कि सभी विकासखंड में गुणवत्ता हीन काम अमानक कार्य उजागर हो रहे हैं
धनौरा में इस तरह हुआ जल जीवन मिशन का काम..?
अमरवाड़ा विधानसभा के हरई विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौरा के स्कुल परिसर में जलजीवन मिशन के तहत जो नल लगाये गये है उनकी हालत कभी जर्जर मिली बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने बिना स्ट्रैक्चर की ही नल कनेक्शन तैयार किया और फोटो निकल कर खानापूर्ति कर ली स्कूल प्रबंधन पर कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र देने का दबाव दिया जब स्कूल प्रबंधन ने प्रमाण पत्र नहीं दिया तो फिर भी बिल निकल लिया जबकि यंहा पानी कू लिए रमसा मद से व्यवस्था की गई थी जलजीवन मिशन के तहत जो नल तैयार किए है उनकी हालत जर्जर होकर शोभा की सुपारी बन गयें है
रिपोर्ट ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल -8989115284