Home CITY NEWS कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी ने शराबी के द्वारा उपद्रव मचाने पर...

कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी ने शराबी के द्वारा उपद्रव मचाने पर उसे सबक सिखाया, खूब किया पिटाई..?

कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी ने शराबी के द्वारा उपद्रव मचाने पर उसे सबक सिखाया

छिंदवाड़ा -कोतवाली पुलिस टी आई उमेश गोल्हनी द्वारा फवारा चौक में शराबी के द्वारा उत्पाद मचाने के कारण बीच सड़क पर शराबी को सबक सिखाया छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं जिले की सभी थानों की पुलिस एक्शन मोड पर है शराबी हो गांजा व्यापारी हो या चरस व्यापारी हो सट्टा किंग हो सभी के खिलाफ मुहिम चल रही है

जिसको लेकर आज कोतवाली थाना निरीक्षक द्वारा जमकर लठ बरसाए गए एवं शराबी को सबक सिखाया गया यह बहुत सराहनीय पहल है जिसको जिले की सभी थाने चौकी की पुलिस को करना चाहिए क्योंकि गुंडई करने वाले एवं दादागिरी करने वालों को सबक सिखा सके शहर का माहौल शांतिपूर्ण हो सके कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुलाबरा सबसे प्रश्न चिन्ह है क्योंकि यहां पर घनी बस्ती है गलियां ज्यादा है आदतन अपराधी क्राइम करके भाग जाते हैं कोतवाली पुलिस को इसे और ध्यान देने की अति आवश्यकता है।

रिपोर्ट- रामकुमार राजपूत

मोबाइल नंबर-8989115284