एकलव्य आदर्श छात्रावास बिजोरी के दो छात्र चार दिन से हुए लापता प्रबंधन पर उठे सवाल
छिदंवाडा-आदिम जाति कल्याण विभाग का नाम बदलकर जनजातीय कार्यविभाग तो रख दिया गया है लेकिन आदिवासी क्षेत्र मैं संचालित छात्रावास निवास रत पढने वाले छात्र /छात्राए को ए.बी सी.डी भी नहीं जानते है लेकिन छिदंवाडा जिलें में संचालित छात्रावास /आश्रम में पढने वालें छात्र / छात्राओं का भबिष्य भगवान भरोसे चल रहा है । सहायक आयुक्त सतेंद्र सिंह मरकाम सिर्फ़ आपनी कमीशन में ध्यान दे रहे है।इन छात्रावास /आश्रम शालाओं में मूलभूत सुविधा नाम मात्र की है। छात्र / छात्राएं मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है। छात्रों को खाना भी नाम मात्र का मिलता है ।क्योंकि अधीक्षक कभी भी छात्रावास में निवास नहीं करते है ।जिसके कारण छोटे छोटे बच्चों नारकीय जीवन जी कर पढाई करने को मजबूर है।कुछ बुद्धिजीवी ने छात्रावास/ आश्रम की सी.एम हेल्पलाइन में शिकायत भी किया है लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार करने की बजाए सी.एम हेल्पलाइन बंद करने के लिए अधीक्षक एंव विकासखंड शिक्षा अधिकारी रुचि रखते है ।यंहा पर केन्द्रीय एकलव्य आवासीय विधालय तामिया में संचालित है। यंहा अव्यवस्था का अंबार लग हुआ है लेकिन शिकायत के बंद भी कोई सुधार नहीं किया जा रहा है । कुछ सत्ता धारी नेताओं ने मेंस का टेंडर ले लिया है। यंहा के छात्र/ छात्राएं मूलभूत सुविधाओं को तरस रहै है। एकलव्य आवासीय विधालय में निवासरत कक्षा 11वीं के छात्र इस छात्रावास से 16 नवंबर से लापता है छात्र का नाम दीपेश पिता राजकुमार निवासी बांगई सिधोंली पंचायत की उमरवाह का छात्र छात्रावास से धनश्याम भी लापता है। लेकिन सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग के अधीन है यह छात्रावास है। लेकिन सहायक आयुक्त ने चार दिन से लापता छात्र को ढूढने की कोई कोशिश नहीं कियें है। इसमें विभाग एंव छात्रावास प्रबंधन की लापरवाही साफ देखी जा सकती है। छात्रावास अधीक्षक रमेश मसकोले से चर्चा में बताया कि पीछे गेट का ताला तोड कर छात्र फरार हुए है। हमनें उनके परिवार वालों को इसकी सूचना दे दिया है। लेकिन छात्र चार दिन बौद भी धर नहीं पहुंचे है ।लेकिन सवाल उठाने लगें है कि छात्रों ने ताला तोडा था तब चौकीदार कहा थे। एंव अधीक्षक भी कहा था । विभाग द्वारा तामिया थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया गया है । अधीक्षक ने बताया कि दोनों छात्रों की फोटो इस्ट्रा में देखी जा रही है।हम आपने स्थर से भी छात्रों को ढूंढ रहे है।लेकिन जिलें में बैठे सहायक आयुक्त ने छात्र के लापता होने की धटना को गंभीरता से नहीं लिया है।सिर्फ एफआईआर दर्ज कर खानापूर्ति कर लिए है ।जबकि इससे पहले भी छात्रावास में अंदर घुसकर चाकू बाजी से एक छात्र पहले भी घायल हो चुका है लेकिन फिर भी सहायक आयुक्त से गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।जिससे अंदाजा लगया जा सकता है।कि जनजातीय कार्यविभाग के सहायक आयुक्त कितने गंभीर है।उनकी लापरवाही इस बात से प्रदर्शित होती है कि चार दिन से छात्र लापता है लेकिन अभी तक जनजातीय कार्यविभाग के जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे है। इस तरह एकलव्य बालक छात्रावास से दो छात्र लापता होने से सिद्व हो गया की छात्रावास भगवान भरोसे चल रहे है।
रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284