Home CITY NEWS शहर के बडे नाम स्कूल में चाकूबाजी..फर्स्ट स्टेप स्कूल में छात्रों के...

शहर के बडे नाम स्कूल में चाकूबाजी..फर्स्ट स्टेप स्कूल में छात्रों के बीच कटरबाजी..?

शहर के बडे नाम स्कूल में चाकूबाजी..?
फर्स्ट स्टेप स्कूल में छात्रों के बीच कटरबाजी..
स्कूल संचालक ने गुपचुप तरीके से कराया मामला शांत

छिदंवाडा-शहर के फर्स्ट स्टेप स्कूल में बीते बुधवार को कोई छात्रों के बीच में चाकू बाजी को स्कूल प्रबंधन ने गुपचुप तरीके से मामले को शांत कर दिया लेकिन सोचने वाली बात है कि इतने बड़े स्कूल में ऐसी घटना होना कहीं ना कहीं स्कूल पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रही है। आखिर स्कूलों प्रबंधन हजारों/ लाखों रुपये फीस के नाम बसूली जा रही है फिर भी छात्रों में अनुशासन का कोई पाठ नहीं पढ़ाया जाता यहां पढने छात्र ऐसे लगते हैं कि मानों कि कॉलेज के छात्र-छात्र है ।स्कूल प्रबंधन कभी छात्रों की पढाई में ध्यान नहीं देते है ।ना ही शिक्षा विभाग के अधिकारी कभी प्राईवेट स्कूलों पर नजर रखते है ।इसलिए आज प्राईवेट स्कूल सिर्फ़ फीस बसूली ने नाम पर धन की उगाही कर रहे है। फर्स्ट स्टेप स्कूल में ऐसा ही मामला बुधवार के दिन देखने को मिला जंहा स्कूलों छात्रों के बीच गैगवार जैसी धटना देखने को मिल रही है ।स्कूली छात्रों के बीच मामूली से बात पर विवाद की नौबत यंहा तक पंहुच गई कि स्कूल में पढने वाले छात्र ने शार्पनर का कटर निकला और दूसरे छात्र के हाथ में कट लगा दिया ।बात यही समाप्त नहीं हुई दुसरे दिन विवादित छात्र के बैग से चाकू निकला ।जिससें पूरे स्कूल में दहशत का महौल बना रहा ।तत्काल स्कूल प्रबंधन ने दुसरे दिन छात्र के परिजनों को बुलाया गया और मामलों को समाप्त करने की कोशिश किया गया प्रबंधन ने शांत दिया ।हांलाकि शहर के हर.धरों तक इसकी खबर पंहुच गई।

क्या है पूरा मामला…
शहर के धरमटोकडी क्षेत्र में संचालित फर्स्ट स्टेप स्कूल में बुधवार एंव गुरुवार को गैगवार जिसी हालत बनी देखी । गुरुवार को स्कूल के छात्र के बैग से चाकू निकला। फर्स्ट स्टेप स्कूल में इन दिनों गेम्स चल रहे हैं।और बुधवार को गेम्स के दौरान किसी मामूली बात को लेकर छोटे बच्चों के बीच विवाद हो गयाऔर बढता ही गया ।विवाद के दौरान एक छात्र ने शार्पनर का कटर निकला और दुसरे छात्र को काट मर दिया । फर्स्ट स्टोप स्कूल में इस धटनाक्रम के बाद सभी भौचक रह गयें और किसी तरह मामले को शांत कराया गया ।
आखिरी धटना के लिये जिम्मेदार कौन…?
फर्स्ट स्टेप स्कूल में इस घटना के लिए जाकर जिम्मेदार कौन है ।आखिर धटना के समय शिक्षक कहा थे जब छात्रों के बीच विवाद हो रहा था । और प्रबंधन इसकी निगरानी क्यों नहीं करता है। आखिर बच्चों में ऐसे संस्कार कौन दे रहा है ।जंहा छोटी से उम्र में बच्चों चाकूबाजी कर रहे है ।

स्कूल प्रबंधन ने दिया समझाइश …
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्र ने गलती से बैग में चाकू लेकर आ गया था।और उनके परिजनों को बुलाकर समझाइश दी गई है। गेम्स के दौरान मामूली बात पर विवाद हुआ था।

फर्स्ट स्टेप की बसों में नहीं होता नियमों का पालन..।
फर्स्ट स्टेप स्कूलों में बसों चल रही है उनमें बच्चों को क्षमता से अधिक बच्चों को बैठकर ले जाया जाता है ।लेकिन कभी भी परिवहन विभाग इन बसों कभी भी निगरानी नहीं करते है।जिसका फायदा स्कूल बस संचालन उठते हैं। और इन सब में स्कूल संचालन की मिलीभगत होती है।