Home CITY NEWS कृषि विज्ञान केंद्र छिन्दवाड़ा में कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित किया गया...

कृषि विज्ञान केंद्र छिन्दवाड़ा में कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित किया गया सुपर सीडर से सरसों की बुवाई का प्रदर्शन

कृषि विज्ञान केंद्र छिन्दवाड़ा में कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा…

आयोजित किया गया सुपर सीडर से सरसों की बुवाई का प्रदर्शन

छिन्दवाड़ा/ कृषि विज्ञान केंद्र छिन्दवाड़ा में आज 28 अक्टूबर को कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सुपर सीडर से सरसों की बुवाई का प्रदर्शन नीति आयोग दिल्ली की सुश्री मयूरी गढ़ावे की उपस्थित में आयोजित किया गया।

   कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, डीन उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ.शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ.श्रीवास्तव, किसान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री मेरसिंह चौधरी, सहायक कृषि यंत्री श्री समीर पटेल, ए.डी.ए. श्री नीलकंठ पटवारी, श्री दीपक चौरासिया, कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक श्रीमती चंचल भार्गव, श्रीमती रिया ठाकुर, श्री ध्रुव गुप्ता, उपयंत्री कृषि अभियांत्रिकी सुश्री अश्विनी सिंह, duaz farz कंपनी के डीलर श्री वर्मा, शक्तिमान कंपनी के तकनीकी सहायक तथा प्रगतिशील कृषक एवं ज़िले के अन्य गणमान्य  नागरिक उपस्थित थे।

  कार्यक्रम के बाद नीति आयोग दिल्ली की सुश्री मयूरी की अध्यक्षता में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका संचालन सहायक कृषि यंत्री छिन्दवाड़ा द्वारा किया गया। संगोष्ठी में सभी अधिकारियों द्वारा कृषकों से सुपर सीडर का उपयोग कर नरवाई प्रबंधन करने की अपील की गई। इसके बाद सहायक कृषि यंत्री द्वारा सुपर सीडर की तकनीकी जानकारी सभी कृषक तथा पत्रकार बंधुओं को दी गई। कार्यक्रम के अंत में ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के 2 लाभार्थियों को सुपर सीडर की प्रतीकात्मक चाबी दी गई।