मिलेट्स (श्रीअन्न) स्वास्थ्य के लिए वरदान – सांसद
मिलेट्स (श्रीअन्न) को दैनिक भोजन मे शामिल करे – कलेक्टर
मिलेट्स संगोष्ठी एवं जागरूकता रोड शो 2024 का आयोजन
बी.पी., शुगर एवं मोटापे की बीमारी के लिए रामबाण है मिलेट्स – कृषि वैज्ञानिक
राज्य मिलेट मिषन योजनांतर्गत श्री अन्न (मिलेट्स) फसलों (कोदो, कुटकी, सवां, ज्वार, बाजरा एवं रागी) का क्षेत्राच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता बढाने मिलेट्स फसलों की उन्नत नवीन उत्पादन तकनीक एवं मिलेट्स उत्पादों का प्रचार प्रसार करने, श्रीअन्न फसलों की ब्रांड वैल्यू स्थापित करने संबंधी गतिविधियों के साथ साथ प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन एवं विपणन गतिविधियों को बढावा देने तथा कृषकों, युवा, उद्यमियों, एफपीओ एवं उपभोक्ताओं को जोडने हेतु श्री अन्न फसलों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए मिलेट्स संगोष्ठी एवं जागरूकता रोड शो 2024 की शुरूआत जिला मुख्यालय में दिनांक 24.10.2024 को माननीय सांसद महोदय श्री विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य में कलेक्टेªट परिसर के सामने स्थित ग्राउंड में संपन्न किया गया। उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया।
कलेक्टर छिंदवाडा श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मिलेट्स अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम मे उपस्थित किसानों को श्रीअन्न उत्पादन लिये जाने की बात कही गई। जिले में आदिवासी आंचलो की पहचान इन मिलेट्स (श्रीअन्न) को संरक्षित कर नये आयामों के साथ कृषि करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
माननीय सांसद महोदय द्वारा मिलेट्स (श्रीअन्न) को स्वास्थ्य वर्धक बताते हुए जीवन के लिए वरदान साबित होने की बात कही गई। जिले के किसानों द्वारा किये जा रहे मिलेट्स उत्पादन पर कार्यो की प्रषंसा की गई। मिलेट्स पर आधारित स्लोगन का वाचन करते हुए अमल करने की अपील की गई। माननीय सांसद महोदय द्वारा विभाग एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई मिलेट्स (श्रीअन्न) मार्गदर्षिका का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के इसी क्रम में माननीय सांसद महोदय एवं माननीय जनप्रतिनिधि, जिला कलेक्टर महोदय द्वारा मिलेट्स जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रोड शो हेतु शहर में रवाना किया गया। जिले हेतु तैयार चार मिलेट्स जागरूकता रथों को कलेक्टेªट परिसर के सामने स्थित ग्राउंड से प्रारंभ कर सत्कार चौराहा से इंदिरा तिराहा से फव्वारा चौक से होते हुए कलेक्टेªट परिसर के सामने स्थित ग्राउंड मे वापिसी की गई। चारो मिलेट्स जागरूकता रथों को आगामी तीन दिवस हेतु अनुविभाग स्तर एवं तहसील स्तर हेतु रवाना किया गया।
आयोजित कार्यक्रम एवं मिलेट्स जागरूकतारैली में.उप संचालक कृषि, उप संचालक पषुपालन विभाग, उप संचालक उद्यानिकी विभाग, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छिंदवाडा, जिला षिक्षा अधिकारी, डीन उद्यानिकी महाविद्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला प्रबंधक नाबार्ड, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र एवं अन्य कृषि वैज्ञानिक, सहायक कृषि यंत्री, कृषक, विभिन्न विद्यालयों के कृषि संकाय के छात्र छात्रा, उद्यानिकी महाविद्यालय के छात्र एवं छात्रा सहित विद्यालयों के छात्र छात्राएॅ, भारी संख्या में जनसमुदाय, विभाग के समस्त सहायक संचालक कृषि, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, राजाभोज एफपीओ के सदस्य, एनआरएलएम के स्व सहायता समूह शामिल हुए।