Home CITY NEWS तेज रफ्तार बाइक चालक बाइक अनियंत्रित होने से बाकी ग्राम के पास...

तेज रफ्तार बाइक चालक बाइक अनियंत्रित होने से बाकी ग्राम के पास घर पर लगे लोहे के खंभे से टकराया एक युवक की हुई मौत ,वहीं आर्मी ऑफिसर हुआ गंभीर रूप से घायल

तेज रफ्तार बाइक चालक बाइक अनियंत्रित होने से बाकी ग्राम के पास घर पर लगे लोहे के खंभे से टकराया एक युवक की हुई मौत वहीं आर्मी ऑफिसर हुआ गंभीर रूप से घायल

घायल आर्मी ऑफिसर को नहीं मिली 108 एंबुलेंस तड़पता रहा आर्मी ऑफिसर

छिदंवाडा/तामिया के ग्राम बांकी तेज रफ्तार बाइक चालक बाइक अनियंत्रित होने से बाकी ग्राम के पास घर पर लगे लोहे के खंभे से टकराया जिसमें एक युवक ओम नारायण पंद्रराम पिता मानसिंह पंद्रराम उम्र 21 साल ग्राम छिंदी की हुई घटना स्थल पर मौत वहीं आर्मी ऑफिसर घायल उदयभान कुड़ोपा पिता निरंसा कुड़ोपा उम्र 25 साल ग्राम कुमडी जो कि दिवाली की छुट्टी में घर आए हुए थे जिनको गंभीर रूप से घायल तत्काल घटना की सूचना मिलते ही तामिया पुलिस मौके पर ग्राम बाकी पहुंची और घायल आर्मी ऑफिसर को तुरंत ही तामिया अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तामिया हॉस्पिटल से बीएमओ डॉक्टर नदारद रहे वही रिटायर्ड डॉक्टर विजय सिंह द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया गंभीर अवस्था के कारण घायल आर्मी ऑफिसर को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रिफर करने के लिए कहा गया लेकिन 108 एंबुलेंस नहीं मिली जिससे उनके परिजन और दोस्त परेशान होते नजर आए वहीं तामिया हॉस्पिटल में 108 वहां खड़ा रहा लेकिन 108 वहां के चालक द्वारा कहा गया कि वहां वह इवेंट में झिरपा ग्राम में है गाड़ी को 1 से 2 घंटे आने में लगेंगे प्रशासन लगातार 108 वहां चल रही है लेकिन 108 वहां की चालक लगातार इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं इस बड़ी घटना के देखने के बाद यह समझ में आ रहा है कि एक आम जनता तो छोड़ो आर्मी ऑफिसर के लिए भी 108 की सुविधा नहीं मिल रही है जो आर्मी ऑफिसर देश की रक्षा कर रहे हैं उनको भी सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधा या घटना होने पर कोई सुविधा 108 एंबुलेंस की नहीं मिल रही है आज यही तामिया में देखने को मिला जहां 108 एंबुलेंस के चालक द्वारा कहा गया की देर से 2 घंटा तामिया हॉस्पिटल में पहुंचने में लगेगा जबकि तामिया हॉस्पिटल में 108 वहां खड़ा रहा।घायल आर्मी ऑफिसर को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल रिफर किया गया।