ग्राम मझियापार व खमरा के जंगलों में आबकारी विभाग के दल की संयुक्त दबिश में लगभग 5500 रूपये के महुआ लाहन और 65 लीटर हाथ भट्टी शराब की गई बरामद
छिन्दवाड़ा/25 अक्टूबर 2024/कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रह, परिवहन के विरुध्द चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत ज़िला आबकारी अधिकारी श्री अजीत इक्का के मार्गदर्शन में संयुक्त दबिश का आयोजन वृत सौंसर एवं चौरई के अंतर्गत किया गया ।
दबिश के दौरान ग्राम छाबड़ी में नाले के किनारे ग्राम रैयतवाड़ी के जंगल तथा नाले के किनारे व ग्राम मझियापार में भी नाले एवं जंगल के किनारे किनारे तथा ग्राम खमरा में नाले के किनारे सघन जांच अभियान चलाकर प्लास्टिक के ड्रमों में एवं पन्नियों के साथ ही कुप्पियों में भरकर रखे गए लगभग 5500 रूपये के महुआ लाहन को बरामद किया गया तथा सेम्पल लेकर शेष महुआ लाहन को विधिवत मौके पर नष्ट किया गया । साथ ही एक चढ़ी भट्टी सहित 65 लीटर हांथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की गई। इस प्रकार इस संपूर्ण कार्यवाही में 05 प्रकरण विधिवत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में वृत प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी.एल.मरावी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी के.सी.चौहान, सहायक जिला आबकारी अधिकारी कुमारी भारती गौंड एवं आबकारी उप निरीक्षक श्री जीत सिंह एवं श्री नरेंद्र कुमार नागेश तथा आबकारी स्टाफ का इस कार्यवाही में पूर्ण सहयोग रहा ।