Home CITY NEWS पीत पत्रकारिता के जरिए मेरी पार्टी और मुझे बदनाम करने का किया...

पीत पत्रकारिता के जरिए मेरी पार्टी और मुझे बदनाम करने का किया जा रहा प्रयास।

पीत पत्रकारिता के जरिए मेरी पार्टी और मुझे बदनाम करने का किया जा रहा प्रयास।

मेरे विरुद्ध कतिपय लोगों द्वारा यह प्रचार किया जा रहा है कि मैं एक शराब के केस में पकड़े गए व्यक्ति की मदद कर रहा हूं जो कि मेरा रिश्तेदार है और मेरे द्वारा पुलिस को प्रलोभन देकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा है।
मैं आप सभी को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि उक्त व्यक्ति से मेरी रिश्तेदारी जरूर है लेकिन मेरे कोई व्यवसायिक संबंध नहीं है और ना ही मेरे द्वारा इस प्रकरण में किसी भी तरह का कोई भी मदद करने का प्रयास किया गया है और ना ही इस मामले से मेरा कोई संबंध है ।

मैं इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पीत पत्रकारिता करने वाले व्यक्ति को खुले रूप से चुनौती देता हूं कि वह एक भी सबूत ऐसा कोई प्रस्तुत करके बताएं जहां मेरे द्वारा किसी को भी प्रलोभन देना तो बहुत दूर की बात है मेरे द्वारा इस विषय में कभी चर्चा भी की गई हो मेरा ना तो इस प्रकरण से कोई संबंध है और ना ही कभी रहेगा मैं स्वयं पुलिस कि इस कार्रवाई की सराहना करता हूं और चाहता हूं कि जितने भी इस तरह के अवैध गतिविधियां शहर में हो रही है और जो लोग लिप्त हैं उन सभी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह की गतिविधियां हमारे जिले में बन्द हो सके ।

कुछ लोगों द्वारा लंबे समय से मेरी छवि को धूमिल करने के प्रयास किए जाते रहे हैं और उसी कड़ी में बिना किसी आधार और बिना किसी सबूत के मेरी पार्टी बीजेपी और मेरी छबि को धूमिल करने की नीयत से यह खबर प्रकाशित की गई है जिसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और साथ ही उन्हें यह नसीहत भी देना चाहता हूं कि पत्रकारिता की पवित्र पैसे को इस तरह की झूठी और भ्रामक खबरें प्रकाशित करके बदनाम ना करें और अपने विषय की गरिमा को बनाए रखें ।

छिंदवाड़ा की जनता को भली-भांति यह पता है कि इनके द्वारा किस तरह की ओछी पत्रकारिता की जाती है , इनकी ब्लैकमेलिंग के शिकार पहले भी अनेक लोग हो चुके हैं लेकिन मुझे जानने वाले सभी व्यक्ति इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं इस तरह की ब्लैकमेलिंग से झुकने वाला नहीं हूं और ना ही कभी इस तरह से दबाव में आकर कभी किसी के सामने घुटने टेक लूंगा ।

मैं यह उस व्यक्ति को खुलेआम चुनौती देता हूं की जो आरोप मुझ पर लगाए गए हैं उन्हें साबित करें या फिर अपने अखबार के माध्यम से इस खबर का खंडन करें । यह मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है जिसके लिए मैं बहुत जल्द एक पत्रकारवार्ता के माध्यम से पीत पत्रकारिता करने वालों के काले कारनामे उजागर करूँगा।जिसमें मैं सभी तथ्यों का खुलासा करूंगा एवं इस तरह की पीत पत्रकारिता द्वारा मेरा नाम बदनाम करने का प्रयास करने के लिए मैं न्यायालय में बात भी दाखिल करूंगा ।
अशोक चौकसे
वरिष्ठ भाजपा नेता