Home CITY NEWS फूलछाप महापौर की पार्टी के डीएनए में भरा है नशे का कारोबार-...

फूलछाप महापौर की पार्टी के डीएनए में भरा है नशे का कारोबार- एकलव्य

फूलछाप महापौर की पार्टी के डीएनए में भरा है नशे का कारोबार- एकलव्य

भाजपाइयों की गैंग जिले के युवाओं की रगों में घोल रही जहर

कांग्रेस के डीएनए से जो महापौर बना वह अपनी हैसित व औकात दोनों भूल गया

छिन्दवाड़ा:- फूलछाप महापौर ने कांग्रेस के डीएनए में अपराध व निगम अध्यक्ष पर शराब के कारोबार का निराधार आरोप लगाया था। आरोप लगाने वालों की सच्चाई ठीक एक दिन बाद सामने आई। सोशल मीडिया व मीडिया में एक फोटो प्रकाशित होती है जिसमें भाजपा के निर्वाचित सांसद शराब माफियाओं के साथ नजर आते हैं तो उसके अगले ही दिन नशेड़ी भाजपाइयों के डीएनए का रायता फैलता है और जनता यह जानती है कि भाजपा नेता का दामाद दिल्ली से शराब लाकर जिले के युवाओं के बीच परोस रहा है। उक्त उदगार आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य यहाके ने महापौर के बयान पर पलटवार करते हुये व्यक्त किया।

एकलव्य यहाके ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा कि महापौर विक्रम अहाके अपने व भाजपा के डीएनए में झांककर देखें अगर फिर भी दिखाई नहीं दे तो डीएनए टेस्ट कराये उसकी रिपोर्ट आयेगी कि भाजपा के डीएनए में अपराध, भू माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया, आदिवासियों पर पेशाब करने वाले, सुपारी किलर से लेकर जुआ, सट्‌टा व भ्रष्टाचार के साथ ही सारे आपराधिक दुर्गुण शामिल है। फूलछाप भाजपाई महापौर के डीएनए की रिपोर्ट में साफ लिखा होगा कि वह कांग्रेस के डीएनए की वजह से महापौर बना है, क्योंकि इसके पूर्व वे क्या थे, क्या करते थे और किन हालातों में जीवन यापन करते थे इसका जिक्र स्वयं उन्होंने अपनी जुबान से कई दफा किया है जिसकी अनेकों क्लीपिंग इंटरनेट पर भी उपलब्ध है इसीलिये उनका उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है। अगर महापौर में ज़रा भी स्वाभिमान शेष है तो वह सर्वप्रथम अपने पद से इस्तीफा दें, क्योंकि वह जिस पद पर है वह कांग्रेस के डीएनए से प्राप्त हुआ है, यह वही डीएनए है जिसने उन्हें प्लेट धोते-धोते महापौर बना दिया है। श्री यहाके ने महापौर को सलाह देते हुये कहा कि कांग्रेस के डीएनए पर सवाल न उठाये, क्योंकि यह वही डीएनए है जिसने भारतवर्ष को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराया, 18 वर्ष की आयु वाले युवाओं को मत व चुनाव लड़ने का अधिकार दिया, आदिवासियों को आरक्षण दिया और वे तमाम योजनायें व परियोजनायें दी है जिसका लाभ फूलछाप महापौर की पार्टी केवल नाम बदलकर उठा रही है।

भाजपा नेता अशोक चौकसे का दामाद युवाओं में घोल रहा जहर:-

एकलव्य यहाके ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा कि भाजपा नेता अशोक चौकसे का दामाद पुनीत चाचड़ा जिले के युवाओं की रगों में नशा घोल रहा है इसकी सच्चाई तो जनता के सामने आ ही चुकी है कि किस तरह भाजपा के संरक्षण में नशे का कारोबार फलफूल रहा है। यह वही अशोक चौकसे है जिस पर जमीनें हड़पने के अनेकों आरोप लगे हैं। फूलछाप महापौर जनता को अब सच्चाई बताये कि भाजपा के डीएनए में कितना अपराध और नशा पनप रहा है। साथ ही सोनू मागो पर लगाये आरोपों को भी सिद्ध करके बतायें। श्री ने महापौर को स्मरण कराते हुये कहा कि कांग्रेस में पहले भी नेताओं की कमी नहीं थी, आज भी नहीं है और आगे भी नहीं रहेगी, हां भाजपा में अवश्य कमी है इसीलिये वह कांग्रेस के नेताओं के भरोसे पर चल रही है अगर विश्वास नहीं है तो भाजपा के अंदर झांककर देखें, सच्चाई दिख जायेगी।