तामिया के धुर्वाढाना ग्राम की नदीं से हो रहा रेत का अवैध खनन
तामिया के साजकुही ग्राम धुर्वाढाना में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद दिन दहाड़े रेत माफिया द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से हो रही ढुलाई
जैसा कि आपको बता दे तामिया तहसील अंतर्गत धुर्वाढाना ग्राम के अंतर्गत आने वाली नदी से रेत माफियाओं द्वारा बेखौफ होकर दिन दहाड़े ट्रैक्टर ट्राली द्वारा रेत का बड़ा व्यापार चल रहा है तहसील मुख्यालय होने के बाद भी शासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है जिससे रेत माफियाओं के हौसले बुलंद होकर बेखौफ रेत का व्यापार कर रहे हैं
देखने में आया कि धुर्वाढाना ग्राम की इस नदी में करीब तीन चार ट्रैक्टर रेत से भरे हुए बेखोफ शहर साजकुही ग्राम की ओर जा रहे हे जब हमारे द्वारा ट्रेक्टर चालक से पूछा गया कि रेत कहा जा रही हे तो उन्होंने बताया कि समूह द्वारा हमें रॉयल्टी काट कर दी जा रही हे यह रेत हम पोल्ट्री फार्म में डालने जा रहे हे । हमारे द्वारा इस खबर को विशेष कवरेज देने के बाद अब देखना या होगा कि शासन एवं खनिज विभाग इसमें क्या संज्ञान लेता है में रेत माफियाओं पर कब करवाई होगी या फिर ऐसा ही अवैध कारोबार फलता फूलता रहेगा।