जवान शैलेंद्र उइके इंडियन आर्मी से सेवानिवृत्ति पर गांव आने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत सम्मान
छिंदवाड़ा जिले की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र तामिया विकासखंड के ग्राम खिरेटीमाल में जन्मे जवान शैलेंद्र कुमार उइके पिता फूलभानशाह उइके माता श्यामा बाई उइके पद इंडियन आर्मी बिहार रेजीमेंट में पदस्थ थे इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव में ही की थी ये 22 सितंबर 2000 को सेना में भर्ती हुए थे इन्होंने देश के बहुत से जगह में जाकर अपनी सेवा दी है 24 साल देश की रक्षा करके आज सेवानिवृत्ति पर गांव आए ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया देश भक्ति गीत के साथ जगह-जगह लगाए गए देशभक्ति नारे जिसमें ग्राम मरकाडोल, खुलसान,कुर्सीढाना, खिरेटीमाल और आसपास के ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत सम्मान किया गांव में रैली निकालकर सभी ने देशभक्ति नारे लगाए इस कार्यक्रम में परिवारजन रिश्तेदार शिक्षक मित्र जनप्रतिनिधि, रिटायरमेंट फौजी आसपास के गांव के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए।