Home CITY NEWS प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिये राज्य की अंकुर टीम ने...

प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिये राज्य की अंकुर टीम ने विकासखंड चौरई में किया प्राथमिक शालाओं का निरीक्षण

प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिये राज्य की अंकुर टीम ने विकासखंड चौरई में किया प्राथमिक शालाओं का निरीक्षण

छिन्दवाड़ा/ 04 अक्टूबर 2024/राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिला परियोजना समन्वयक श्री जे.के.इडपाचे के मार्गदर्शन में मिशन अंकुर टीम  चौरई विकासखंड के बी.आर.सी. श्री विजय पवार के नेतृत्व में राज्य की मिशन टीम के श्री हनी अग्रवाल, जिले की एफएलएन प्रभारी सुश्री हर्षिता शर्मा के द्वारा प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिये जनशिक्षा केंद्र बादगांव अंतर्गत प्राथमिक शाला सटोटी में एफएलएन कक्षाओं का निरीक्षण किया। 

         निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कक्षा अवलोकन में शिक्षक के पढ़ाने के तरीके, जनशिक्षक की मेंटरिंग, शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग, अभ्यास पुस्तिका, पाठ्य पुस्तक एवं एफएलएन किट के प्रयोग आदि का सूक्ष्मता के साथ मेंटरिंग की गई। कक्षा अवलोकन में छात्रों के कक्षा अनुरूप स्तर पाए जाने पर अंकुर टीम द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई । साथ ही शाला परिसर में मां की बगिया अंतर्गत किचन गार्डन में शेष जगह में मक्का रोपण की सराहना की गई और प्रशंसा की गई। सब्जियां एवं पौधों का अवलोकन भी किया गया।