Home CITY NEWS हर्रई ब्लॉक कांग्रेस का उग्र धरना प्रदर्शन व ज्ञापन रैली..

हर्रई ब्लॉक कांग्रेस का उग्र धरना प्रदर्शन व ज्ञापन रैली..

हर्रई ब्लॉक कांग्रेस का उग्र धरना प्रदर्शन व ज्ञापन रैली आज

विभिन्न मांगों का सौंपा जायेगा ज्ञापन

छिन्दवाड़ा:- मप्र की भाजपा सरकार के राज में गरीब व जरूरतमंदों की आवश्यकताओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। सरकार की गलत नीतियों से समाज का हर वर्ग प्रताड़ित व शोषित है। भू माफियाओं के निशाने पर आदिवासी वर्ग व हर्रई क्षेत्र की शासकीय भूमि है जिस पर बंदरबांट मची हुई है। ऐसे ही ज्वलंत व आम लोगों से जुड़े हुये विभिन्न विषयों को लेकर दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को हर्रई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में उग्र धरना प्रदर्शन व ज्ञापन रैली का आयोजन किया गया है जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण भी सम्मिलित होंगे।

कांग्रेस नेता व अमरवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी धीरनशा इनवाती व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व जिले के पूर्व सांसद श्री नकुलनाथ ने आदिवासी समाज के हर वर्ग का मान सम्मान रखा। आदिवासियों पर कभी अत्याचार नहीं होने दिया। आदिवासियों की जमीनों की रक्षा के लिये कांग्रेस ने कानून लाया, किन्तु आज भाजपा के शासन कानून को तोड़ मरोड़कर आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को बेची जा रही है। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई में शासकीय भूमि पर बेधड़क अवैध कब्जा किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों की नाक के नीचे शासकीय भूमि की मची बंदरबांट को रोकने के साथ वह जमीन हर्रई के जरूरतमंदों को देने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की जायेगी। उन्होंने बताया कि आदिवासियों की जमीनों की खरीद फरोख्त, आदिवासी समाज के लोगों पर बढ़ते अत्याचार व अपराध के खिलाफ हर्रई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दिनांक 01 अक्टूबर 2024 दिन मंगवार को धरना प्रदर्शन कर जिम्मेदार अधिकारी को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा जायेगा। श्री धीरन शा ने बताया कि आयोजित धरना प्रदर्शन व ज्ञापन रैली में आदिवासी समाज के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की जायेगी ताकि प्रदेश की बहरी भाजपा सरकार तक हमारी मांगें पहुंच सके।

यह होगी प्रमुख मांगें:-

हर्रई में शासकीय जमीनों में हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोककर वह भूमि जरूरतमंदों को दी जावे। खसरा क्रमांक 211 की शासकीय भूमि पुलिस थाना के सामने हो रहे अवैध भवन निर्माण को रोकना और वहां संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेड़कर जी एवं स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा स्थापना हेतु खसरा क्रमांक 211 की शासकीय भूमि आवंटित किये जाने। भाजपा की सदस्यता अभियान में ग्राम पंचायत सचिवों व सरपंचों के द्वारा सहयोग नहीं किये जाने पर उन पर दबाव बनाने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं के कहने पर पंचायतों का रिकॉर्ड जब्त करना व बेवजह कार्रवाई की धमकी देना सहित हर्रई में मंडी निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाये जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की जावेगी।

आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, गोविंद राय, पूर्व विधायक जतन उइके, अशोक तिवारी व चम्पालाल कुर्चे सहित अमरवाड़ा विधानसभा व हर्रई ब्लॉक कांग्रेस के समस्त कांग्रेस पदाधिकारी, क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, कांग्रेस के समस्त विभाग व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष सहित कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे।