Home SPORTS पूर्वी राजपूतअंडर-19 टीम में चयन, छिदंवाडा की बेटी अब मैदान पर लहराएगी...

पूर्वी राजपूतअंडर-19 टीम में चयन, छिदंवाडा की बेटी अब मैदान पर लहराएगी परचम…

पूर्वी राजपूतअंडर-19 टीम में चयन, छिदंवाडा की बेटी अब मैदान पर लहराएगी परचम…

छिदंवाडा /जिलें के अमरवाड़ा तहसील की पूर्वी राजपूत का चयन अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। कठिन परिश्रम और संघर्ष से पूर्वी राजपूत ने यह सफलता प्राप्त की है। पूर्वी राजपूत की मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।

हौसले अगर बुलंद है तो आंधियों में भी चिराग जलते हैं और इस बात को सच साबित कर दिखाया है छिदंवाडा जिलें के अमरवाड़ा तहसील की की पूर्वी राजपूत ने। पूर्वी का चयन अंडर-19 टीम के लिए हुआ है। कठिन परिश्रम और संघर्ष की बदौलत पूर्वी ने सफलता प्राप्त कर न सिर्फ छिदंवाडा जिलें को गौरवान्वित किया है। बल्कि छिदंवाडा की पहली महिला क्रिकेटर बनकर अपने माता पिता के सपने को साकार किया है। पूर्वी की इस सफलता से उसके घर एवं परिवार के सगे संबंधियों में हर्ष का माहौल है।

पूर्वी ने बताया की शुरूआत…

पूर्वी ने बताया कि शुरुआत में थोड़ी परेशानियां हुई लेकिन मेरे लगन को देखकर माता पिता के साथ साथ बड़े बुजुर्ग सहयोग करने लगे। उसने कहा कि पढ़ाई और खेल दोनो का तालमेल बैठा पाना थोड़ा मुश्किल था लेकिन खेल के साथ साथ उसने पढ़ाई पर भी फोकस किया।

पूर्वी राजपूत के अंडर19 में चयन होने पर पार्षद श्रीमती दीपा मुकेश सूर्यवंशी ने शुभकामनाएं दी…

पार्षद दीपा मुकेश सूर्यवंशी ने पूर्वी राजपूत का पूजन कर आरती उतारा, मिठाई खिलाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
पूर्वी के अंडर 19 में चयन होने पर अमरवाड़ा नगर पालिका की श्रीमती दीपा मुकेश सूर्यवंशी ने पूर्वी राजपूत के घर जाकर शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी उनके साथ उनके पति मुकेश सूर्यवंशी भी मौजूद रहे। उसकी इस सफलता पर शुभकामनाएं दी है और वह निरंतर अमरवाड़ा एंव छिदंवाडा जिलें के साथ साथ मध्यप्रदेश का नाम रौशन करे। उसके लिए आशीर्वाद दिया है।
राजपूत समाज ने भी पूर्वी राजपूत को दिया उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं …

पूर्वी राजपूत की सफलता पर छिदंवाडा जिलें के राजपूत समाज के लोगों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा की आज हमारे समाज की बेटी ने राजपूत समाज को गौरवान्वित किया है।

रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284