Home CITY NEWS लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला व बिगड़ती कानून व्यवस्था नहीं सहेगी...

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला व बिगड़ती कानून व्यवस्था नहीं सहेगी कांग्रेस- ओक्टे

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला व बिगड़ती कानून व्यवस्था नहीं सहेगी कांग्रेस- ओक्टे

कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

छिन्दवाड़ा:- जिले में दिन प्रतिदिन बिगड़ती कानून व्यवस्था। शहर से लेकर गांव तक बेखौफ घूमते अपराधी और उनकों पुलिस व सत्ता का प्राप्त संरक्षण शांतिप्रिय जिले की आबोहवा में अपराध का जहर घोल रही। पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व पूर्व सांसद श्री नकुलनाथ के कार्यकाल में चौथा स्तम्भ सुरक्षित रहा साथ ही जिले को अपराध मुक्त रखा। किन्तु विगत कुछ माह में जो वारदातें सामने आई है वे सभी निंदनीय होने के साथ ही सत्ता पक्ष व पुलिस पर सवाल खड़ा कर रही है जिसका सटीक जवाब पुलिस के पास भी नहीं है। आखिर अपराधियों में पुलिस का खौफ क्यों नहीं बचा, क्या अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है ऐसे अनेकों सवाल खड़े हो रहे हैं। उक्त उदगार आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने ज्ञापन प्रस्तुत करते समय पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखें।

पत्रकार पर हुये हमले की जानकारी प्राप्त होते ही श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ के द्वारा सोशल मीडिया पर निंदा करते हुये कहा कि चौथे स्तम्भ पर हमला बेहद निंदनीय है। कुछ ही महीनों के भीतर तीन पत्रकारों पर हमला होना बिगड़ी कानून व्यवस्था की कलई खोल रहा है। नेताद्वय ने घायल पत्रकार से दूरभाष पर चर्चा कर हर संभव मदद के लिये आश्वस्त किया साथ ही कहा कि कांग्रेस चौथे स्तम्भ के साथ हमेशा से खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी। चौरई विकासखण्ड में पत्रकार ललित डेहरिया पर प्राणघातक हमला लोकतंत्र में चौथे स्तम्भ को कुचलने की साजिश है।

जिले में चौपट हो चुकी कानून व्यवस्था को सुधारने हेतु आज कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बढ़ते अपराध और बिगड़ी कानून व्यवस्था पर ध्यानाकर्षण कराया। अपराध रोकना व कानून व्यवस्था स्थापित करना पुलिस की जिम्मेदारी है, किन्तु विगत कुछ माह से लगातार देखने में आ रहा है कि पुलिस अपनी नैतिक जिम्मेदारियों से हटकर उन कार्यों में अधिक लिप्त है जिनसे कानून व्यवस्था बिगड़ रही। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर लगातार हमला किया जाना बेहद निंदनीय है। पुलिस के संरक्षण में जुआ सट्टा व शराब की खुलेआम बिक्री अपराध को जन्म दे रही। महिलाओं व बालिकाओं पर बढ़ते अपराध ने सम्पूर्ण मानव जाति को शर्मशार कर दिया है। बढ़ती वारदातों से रोजगार व व्यापार से जुड़े लोगों में भय का माहौल बन चुका है। पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर अपराध रोकने की दिशा में ठोस कदम उठायें।

कांग्रेस ने अपने चार सूत्रीय ज्ञापन में उल्लेख किया कि भाजपा की सरकार में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को कुचलने की साजिश रची जा रही है। चौरई विकासखण्ड में पत्रकार ललित डेहरिया पर प्राणघातक हमला । जिले में चोरी, डकैती, लूट व हत्या की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ रही। जिले में महिला व आदिवासियों पर बढ़ते अपराध ने पुलिस की कार्यप्रणाली की कलई खोल दी है। मासूम बेटियों के साथ दरिंदगी, आये दिन महिला सम्बंधित अपराध ने छिन्दवाड़ा जिले की छवि को देश व प्रदेश में पुन: शर्मसार कर दिया है।

कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक से विनम्रतापूर्वक आग्रह किया कि छिन्दवाड़ा जिले में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को सुधारने हेतु पुलिस दलगत राजनीति से हटकर अपने दायित्वों व कार्यों को अच्छी तरह पूर्ण करें। निष्पक्ष व ठोस कार्रवाई करने हेतु निर्देशित करें, ताकि हमारे जिले की बेटियां व आमजन भयमुक्त होकर अपने समस्त कार्यों को कर सकें।

ज्ञापन सौंपते समय जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, आनंद बक्षी, पप्पू यादव, राजीव तिवारी सहित कांग्रेस के समस्त अनुसांगिक संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।