छिदंवाडा में करप्शन की भेंट चढें अमृत सरोवर तालाब, सरपंच – सचिव ने खाई सारी मलाई,केबल जेसीबी चलवाकर निकल ली पेंमेंट..
छिदंवाडा– केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत खोदे गए तालाब छिंदवाड़ा जिले सहित मोहखेड़ विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गए हालात यह है कि इन तालाब की सुकृति के लिए इंजीनियरों ने ऐसी बाजीगरी दिखाई की ऐसी जगह तलब निर्माण होने हेतु लेआउट दिया कि कोई सोच भी नहीं सकता अधिकारियों की मिलीभगत से इंजीनियरों द्वारा पहले से ही तालाब युक्त जगह का लेआउट दिया गया फिर सरपंच सचिव द्वारा जेसीबी चलवाकर कारों की खानापूर्ति कर राशि आहरित कर ली गई।जबकि इन तालाबों के स्थल चयन से लेकर खुदाई होने तक कलेक्टर ,जिला पंचायत सीईओ ,जनपद के अधिकारियों ने कई बार निरीक्षण किया।लेकिन किसी को ध्यान इस बात पर नहीं गया कि इजीनियर ने गहरी जगह का लेआउट किसको लाभ पहुंचाने के लिऐ दिया है।
50 फीट की दूरी पर दुसरा तालाब फिर बना दिया..।
मोहखेड़ ब्लाँक के डोडिया ग्राम पंचायत में सरपंच- सचिव और इजीनियर की सांठगांठ से लाखों रूपये का बंदरबांट किया गया है । डोडिया पंचायत में 1843500 रुपयें का पहले जिसमें सिर्फ डोडिया ग्राम में अमृत सरोवर तालाब बनाया गया था ।
जिसमें सिर्फ डोडिया ग्राम लिखा है।ठीक उसके नीचे 100 फीट की दूरी पर दुसरा अमृत तालाब चापलधोंदी नाला में 17.5 लाख का बना दिया गया है। ये खेल इंजीनियर ने सिर्फ सरपंच- सचिव को लाभ पहुंचाने के लिए किया है इन तालाब का निर्माण कार्य बर्ष 2023 में किया गया है। यंहा पर इजीनियर की बाजीगारी देखी गई है क्योंकि लेआउट भी गहरी जगह देखकर बनाया गया है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार डोडिया पंचायत में सरपंच सचिव एंव इंजीनियर के खुलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है। इन अमृत सरोवर तालाब में मजदूरों की जगह सिर्फ जेसीबी मशीन से काम कराकर तालाब बना दिया गया है। जिसमें इतनी बारिश होने के बाद भी पानी तक नहीं है। यंहा अमृत सरोवर के नाम पर सिर्फ गहरे गड्ढे दिखाई देगें।
ग्राम पंचायत डोडिया के अमृत सरोवर बने शोभा की सुपारी…
जिलें के मोहखेड़ ब्लाँक की ग्राम पंचायतों में खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है अमृत सरोवर जिनकी लागत 17 लाख रुपए थी जिम ना तो पिचिंग की गई है न ही पूर्ण रूप से तालाब खोदा गया है पुरानी गहरी जगह पर तालाब में 15 से 20 घंटे जेसीबी चलवा कर सरपंच सचिव ने लाखों की राशि को आहरण कर लिया।
करप्शन की भेंट चढ़ा अमृत सरोवर तालाब
रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284,8839760279