Home CITY NEWS अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षक संगठनों ने किया सांसद का सम्मान

अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षक संगठनों ने किया सांसद का सम्मान

अधिकारी कर्मचारी सरकार की धुरी_ श्री बंटी विवेक साहू

अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षक संगठनों ने किया सांसद का सम्मान

छिन्दवाड़ा – जिले के अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षक संगठनों ने नवनिर्वाचित सांसद श्री विवेक बंटी साहू का सम्मान किया । पूजा शिवी लॉन में नव-निर्वाचित सांसद श्री विवेक बंटी साहू कार्यक्रम में कर्मचारियों एवं शिक्षकों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को भी उचित स्तर तक पहुंचाने के लिए अवगत कराया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षक सरकार की धुरी होते हैं तथा आपके सहयोग से ही जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन सफलतापूर्वक किया जा सकता है । उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों एवं शिक्षकों की विभिन्न मांगों के लिए हमेशा तत्पर रहने एवं उनकी विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को उचित स्तर पर पहुंचा कर समाधान करने का आश्वासन भी दिया तथा अधिकारियों कर्मचारियों एवं शिक्षकों के सहयोग से आगामी दिनों में 100 स्वास्थ्य शिविर जिले में आयोजित करने की भी बात कही । कार्यक्रम में समस्त विभागों के 2000 कर्मचारी एवं शिक्षक उपस्थित थे । कार्यक्रम में निम्न अनुसार पदाधिकारी भी उपस्थित थे एवं कार्यक्रम का सफलतापूर्वक निर्वहन किया । मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव रमेश शर्मा,श्रीमती मंजू राहंगडाले जिला अध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ,डॉ.एम.के. मौर्य, अध्यक्ष, म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ,श्रीमती किरण शर्मा, जिलाध्यक्ष, राज्य अध्यापक संघ, शशि तिवारी , म.प्र. शिक्षक संघ एस.एल.ब्रम्हे अध्यक्ष, म.प्र. ग्रामीण कृषि विस्तार संघ, धर्मेन्द्र सूर्यवंशी, म.प्र. आईटीआई तकनीकी कर्मचारी संघ, छिंदवाड़ा, महेश सुलखिया, अध्यक्ष, म.प्र. पशु चिकित्सा सेवा संघ, राघवेंद्र वसूले, अध्यक्ष, उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ, रवि विश्वकर्मा, अध्यक्ष, ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन,सुदेश शर्मा, अध्यक्ष, म.प्र. स्वास्थ्य प्रकोष्ठ, नागेंद्र सूर्यवंशी, अध्यक्ष, म.प्र. सामुदायिक स्वास्थ्य संघ, किशोर साहू, अध्यक्ष, म.प्र.स्थायी कर्मचारी संघ, सफीक मंसूरी, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रांतीय शिक्षक संघ दीपक भारती, अध्यक्ष, वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण, संजय डेहरिया, अध्यक्ष, म.प्र. चतुर्थ श्रेणी प्रकोष्ठ,उपस्थित थे।