रात में इलाज के लिए तरस रहे चौरई क्षेत्र के ग्रामीण..
चौरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात में नहीं होता इलाज..!
छिदंवाडा– एक ओर जंहा मध्यप्रदेश की मोहन सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए काफी गंभीर नजर आ रही है वही छिंदंवाडा जिलें के चौरई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाँक्टरों की लापरवाही चरम पर है अनेकों बार देखा गया है।कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए डांक्टर तथा नर्सों द्वारा कभी गंभीर लापरवाही की जाती है और मरीजों एंव उनके परिजनों से अभ्रदता के कई मामलें भी सामने आ चूकें है।जिसकें कारण क्षेत्र के लोगों में कभी आक्रोश देखा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को चौरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखा गया एक मरीज को इलाज के लिए दर दर भटकते देखा गया। दुसरा मामला गोपालपुर निवासी ओमप्रकाश बिझोरिया नामक व्यक्ति ने आपने बच्चों के लेकर रात 1 बजें आया था। उसके बच्चें को उल्टी दस्त बुखार थी लेकिन आस्पताल में डियूटी पर कोई भी डांक्टर नहीं मिलें ।कभी इंतजार के बाद मरीज के परिजन नर्सो के हाथपांव जोडते रहे लेकिन फिर भी नर्सो ने उनकी नहीं सुनी और परिजनों को डरा धमकाकर भाग दिया गया ।और उसे प्राईवेट आस्पताल ले जाने के लिए नर्सों द्वारा दबाव बनाया गया। सूत्रों की जानकारी के अनुसार परिजनों के नर्सों द्वारा अभ्रदता करने का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है । जिसमें नर्सों द्वारा बोला गया की वीडियो बनाओ जो लगें करो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है।आमतौर पर चौरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छोटे छोटे उपचार के लिए भी मरीजों के छिदंवाडा रेफर कर दिया जाता है। अब देखना है कि इन लापरवाही करने वालें डांक्टर एंव नर्सों पर जिला प्रशासन एंव स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी क्या कार्यवाही करते है।
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284