Home CITY NEWS मुख्यालय में नहीं रहते शिक्षक,शिक्षिका छिदंवाडा व अन्य क्षेत्र से करते है...

मुख्यालय में नहीं रहते शिक्षक,शिक्षिका छिदंवाडा व अन्य क्षेत्र से करते है आना -जाना..!

मुख्यालय में नहीं रहते शिक्षक,शिक्षिका छिदंवाडा व अन्य क्षेत्र से करते है आना -जाना..!
छिदंवाडा– जिलें में इन दिनों शिक्षकों की लापरवाही के खबरें आयें दिनों आती है।जिसके बाद जिला प्रशासन ने सभी बीईओ और बीआरसी को निर्देश दिए है।कि वह मुख्यालय में ही निवास करें उसके साथ ही स्कूल में शिक्षकों को भी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोडने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर शैलेन्द्र ने पिछले दिनों शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने सभी बीईओ और बीआरसी सहित शिक्षकों को निर्देश दिए थे कि वह अपने मुख्यालय में ही निवास करें बिना अनुमति मुख्यालय छोडकर कोई नहीं जाएंग ।इसके लिए उन्हें 19 अगस्त तक आखिर अल्टीमेटम कलेक्टर ने दिया था। उन्होंने कहा था कि सभी शिक्षक 19 अगस्त तक व्यवस्था बना ले लेकिन कलेक्टर के निर्देश के बाबजूद अभी भी मुख्यालय में शिक्षक शिक्षिकाओं ऐसी है।जो रोजाना अपने विकासखंड में रहने की बजाय छिंदंवाडा वा अन्य जगह से अपडाउन कर रहे है। सूत्र बताते कि जन शिक्षक संकुल केन्द्र बीझांवाडा के अंतर्गत आने वालें कुछ स्कूल ऐसे है ।जंहा पर शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुँचते है।और समय से पहले ही स्कूल से निकल जाते है। जो चौरई और छिंदंवाडा से आने वालें शिक्षक या प्रिसंपाल प्रधान अध्यायपक 11:30 से 12 बजें अपने स्कूल पहुंचते है और बच्चों को स्कूल में काफी देर अपने शिक्षक का इंतजार करना पड़ता है। जिससे बच्चों के भबिष्य व शिक्षा भी प्रभावित होती हो रही है इसी को देखते हुए कलेक्टर के द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षकों को अपने मुख्यालय पर निवास करने के लिए आदेश दिए गए थे। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षक आदेश की खुलेआम अववेहलना करने पर कोई कसर नहीं छोड रहे है अब देखना यह है । कि जिलें के शिक्षक एंव शिक्षा विभाग के अधिकारी कलेक्टर के आदेश की कब तक अवहेलना करते रहेगें ।

कलेक्टर के आदेश की अवहेलना कर रहे शिक्षा विभाग के अधिकारी एंव शिक्षक..?


रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284