Home Uncategorized बारिश में भीगते रहे ग्रामीण , घण्टों बाद अधिकारियों ने सुनी फरियाद…

बारिश में भीगते रहे ग्रामीण , घण्टों बाद अधिकारियों ने सुनी फरियाद…

बारिश में भीगते रहे ग्रामीण , घण्टों बाद अधिकारियों ने सुनी फरियाद…

छिदंवाडा– मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि हर ग्रामीणों आमजन को न्याय मिल साकें। इसलिए हर मंगलवार जनसुनवाई का आयोजन भी होता है ।जिससें जिलें में बैठे अधिकारी लोगों की परेशानी दूर कर साकें ।लेकिन छिदंवाडा कलेक्ट्रेट कार्यालय में ऐसा देखा गया कि आपनी परेशान लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयें सैकडों महिला /पुरुष धंटो बारिश में बाहर खडें रहे लेकिन कोई अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आयें। लगता है कि अधिकारी ग्रामीण को समस्या सुनने के लिए समय ही नहीं है.!

कलेक्ट्रेट कार्यालय में घंटे बाहर बारिश में भीगते तो रहे ग्रामीण ज्ञापन लेने नहीं आयें अधिकारी...?


इससे आप अंदाजा लगा सकते है। कि सरकार शासन प्रशासन गरीबो और आमजनों को लेकर तमाम योजनाएं बनाने की बात करें लेकिन आज भी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है।

रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284