Home CITY NEWS सब पढ़े-सब पढ़े’ ‘जन जन साक्षर’ तामिया में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का...

सब पढ़े-सब पढ़े’ ‘जन जन साक्षर’ तामिया में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन…

सब पढ़े-सब पढ़े’ ‘जन जन साक्षर’ , तामिया में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन

छिंदंवाडा-भारत सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुसार मध्य प्रदेश को सत प्रतिशत साक्षर करने हेतु समूचे प्रदेश में ‘उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम ‘जन-जन साक्षर’ की भावना वर्ष 2022 से 2027 तक के लिए संचालित किया जा रहा है. विगत कई बरसों की तरह इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर तामिया वि.खं.में विभिन्न कार्यक्रमों का स्कूली स्तर पर आयोजन किया गया. वि.खं.तामिया के साक्षरता समन्वयक दिनेश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार, वि.खं. शिक्षा अधिकारी अनूप कैचे, वि.खं.स्त्रोत समन्वयक किशोर चंद्र पांडे के मार्गदर्शन में 08 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर वि.खं. तामिया के सभी 10 जन शिक्षक केद्रो के लगभग 125 शैक्षणिक संस्थाओं के द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में साक्षरता जागरूकता रैली, निरक्षरों का सर्वे, दीवार नारे लेखन, सामूहिक परिचर्चा, भाषण प्रतियोगिता, साक्षरता गीत गायन आदि गतिविधियों का उत्साह पूर्वक क्रियान्वयन किया गया. इन कार्यक्रमों में समस्त बीएससी/ जनशिक्षक/ संकुल सह समन्वयक /ग्राम प्रभारी/अक्षर साथियों/ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/ जनप्रतिनिधियों एवं उत्साही ग्रामीण जनों का विशेष सहयोग रहा.

रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत

मोबाइल-8989115284