Home CITY NEWS नगर निगम छिदंवाडा में गौरव दिवस:सारेगामा और इंडियाज गॉट टैलेंट फेम गायिका...

नगर निगम छिदंवाडा में गौरव दिवस:सारेगामा और इंडियाज गॉट टैलेंट फेम गायिका इशिता विश्वकर्मा ने दी…

नगर निगम छिदंवाडा में गौरव दिवस:सारेगामा और इंडियाज गॉट टैलेंट फेम गायिका इशिता विश्वकर्मा ने दी…
छिंदवाड़ा-नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा द्वारा प्रति वर्ष 5 सितंबर को नगर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया जाता है। विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी गौरव दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए आकर्षक आयोजन किए गए। इस वर्ष सारेगामा और इंडियाज गॉट टैलेंट फेम प्रसिद्ध गायिका इशिता विश्वकर्मा अपने नग्मो की प्रस्तुति दी।

महापौर विक्रम अहके ने बताया कि शाम 7 बजे से प्रारंभ होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । कार्यक्रम देश की सेवा करते हुए शहीद हुए परिवारों के सदस्यों एवं राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षको का का सम्मान भी किया गया।गौरव दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता को पुरुस्कार दिए गए।नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने नगर गौरव के समारोह में सभी नगरवासियों आभार जताया।

रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत

मोबाइल-8989115284

खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें