खराब सड़कों से नाराज नगर वासियों ने शहर बंद एंव किया धरना प्रदर्शन..
छिंदवाड़ा– मध्यप्रदेश में आज खराब सड़क से लोग परेशान देखे जा रहे है। चाहे भोपाल की सडक हो या प्रदेश के अन्य जिलें में सड़कों के खस्ताहाल हो गई है। ऐसा ही मामला छिदंवाडा जिलें के बिछुआ नगर में देखने को मिला जंहा खराब सड़क होने से नगर के लोगों के साथ आज स्कूलों की छात्र भी धरना प्रदर्शन में शामिल होते देखी उनकी मांग है कि हमारे स्कूल तक रोड बहुत जर्जर हो गई है जिसके कारण आने जानें में परेशानी होती है छात्र-छात्राएं और शहरवासी की मांग है
कि कॉलेज तक सड़कें बनाई जाए । आज सुबह से बिछुआ नगर वासियों ने शहर बंद कर धरना प्रदर्शन चालू किया… ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर सड़क में चलने को मजबूर है छात्र-छात्राएं… विगत कुछ दिनों से सड़क बनाने की मांग कर रही थी। नगर वासी… प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस प्रशासन बड़ी संख्या में मौजूद रहा। छात्र-छात्राएं भी धरना देकर सड़क बनाने की मांग कर रही है… पुलिस के अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को समझने का प्रयास करते रहे।लेकिन ग्रामीण और छात्राएं सड़कों पर बैठे गई । लोगों का कहना है कि यह कैसा विकास है।