मोक्षधाम में लकड़ियां खत्म, निगम अध्यक्ष ने मांगी भीख…
मोक्षधाम में डीजल डालकर जला रहे शव, हो रही दुर्दशा..
कर्मचारी मांग रहे शव जलाने के 300 रुपए…
छिदंवाडा-मध्यप्रदेश के छिंदंवाडा जिलें में इन दिनों नगर निगम में नेता आपसी लड़ाई में व्यस्त है और नगर निगम अधिकारी की लापरवाही चरम पर है । शहर के हालात यह है कि पिछले तीन दिनों से मोक्ष धाम में लकड़ियां खत्म हो चुकी है। शव जलाने के लिए लोगों को खासी परेशानी झेल रहे है। बड़ी विडंबना है कि जीते जी शहर में गंदगी, सड़कों में गड्ढे जैसी परेशानियां में जीने वाले लोगों को मरने के बाद भी नगर निगम लकड़ी उपलब्ध नहीं कर पा रहा है। जबकि लकड़ी के लिए बाकायदा मोक्ष धाम में रुपए जमा कराए जाते हैं। इतना ही नहीं जिन गरीबों को मुफ्त में लकड़ी दी जाती है उन्हें भी मोक्ष धाम से लकड़ियां नहीं मिल रही है। उन्हें शवों को जलाने के लिए बाहर से लकड़ी खरीद कर लाना पड़ रहा है। हालत यह हो गई है कि नगर निगम के अध्यक्ष सोनू मागो खुद गुरुवार को लोगों के दाह संस्कार के लिए सड़कों पर भीख मांगने निकल गयें। और लोगों से अपील करते नजर आयें। लोगों से अपील कर रहे है कि मोक्ष धाम में लकड़ी उपलब्ध कराने में सहायता करें। मोक्ष धाम की सारी व्यवस्थाएं नगर निगम की जिम्मे है। यहां पर लकड़ी से लेकर कंडे तक उपलब्ध कराने और मोक्ष धाम की व्यवस्थाएं करने की जिम्मेदारी नगर निगम के पास है। नगर निगम फ्री में लोगों को यह सुविधा उपलब्ध नहीं कराता बल्कि लकड़ी से दाह संस्कार करने के लिए 3000 रुपए और कंडे से दाह संस्कार करने के लिए 5000 रुपए का शुल्क मृतक के परिजनों से लिया जाता है । इतना शुल्क लेने के बाद भी हालत यह है कि पिछले तीन दिन से मोक्षधाम में लकड़ी उपलब्ध नहीं है। लोगों को लकड़ी से दाह संस्कार करने के लिए बाहर से लकड़ी बुलवानी पड़ रही है। और लकड़ी गीली होने के कारण दाह संस्कार करना मुश्किल हो रहा है।
10 रुपए की रसीद, कर्मचारी मांग रहे 300 रुपए
शवों के दाह संस्कार के लिए हर चीज की का शुल्क तय है। यह रुपए नगर निगम को जाते हैं । शवों को जलाने के लिए भी नगर निगम 10 रुपए का शुल्क वसूल करता है। जिसकी बाकायदा रसीद काटी जाती है। लेकिन यहां कर्मचारी शव के दाह संस्कार में मदद करने के लिए लोगों से 300 रुपए मांगते हैं। जिन लोगों के पास रुपए होते हैं उन्हें तो 300 रुपए देने में दिक्कत नहीं है । लेकिन जिन गरीबों को मोक्ष धाम से फ्री में लकड़ी देने की योजना है। उन गरीबों पर दोहरा आघात पड़ रहा है। पहले तो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले इन गरीबों को दाह संस्कार के लिए मोक्ष धाम से लकड़ी नहीं दी जा रही और दूसरा कर्मचारी 300 रुपए मांग रहा है। जिसके चलते गरीबों को अपने परिजनों का दाह संस्कार करना भी मुश्किल होता जा रहा है।..
फव्वारा चौक में निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने मांग भीख…
नगर निगम अध्यक्ष सोनू मागों का कहना है कि नगर निगम में समस्या पिछले तीन दिनों से है। जिसकी जानकारी मुझे भी मिली है। बल्कि 3 दिन पहले गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले दो शवों के दाह संस्कार के लिए भी मोक्ष धाम में लकड़ी नहीं थी। बाद में निगम कमिश्नर से आग्रह करने के बाद उन शवों को थोड़ी बहुत लकड़ी उपलब्ध कराई गई । लेकिन यह समस्या शहर के लिए बड़ी बनती जा रही है। नगर निगम को कम से कम 1 महीने की लकड़ी का स्टॉक मोक्ष धाम में रखना चाहिए था। लेकिन इस तरफ न ही नेताओं का ध्यान है और ना ही अधिकारियों का। जिसके कारण मुझे आज भीख मांगने के लिए निकलना पड़ा। और में लोगों से कर अपील कर रहा हुँ कि मोक्ष धाम में लकड़ी उपलब्ध कराने में लोगों की सहायता करें । ताकि मृतकों के परिजन अपने प्रिय जनों के शवों का दाह संस्कार ठीक से कर सके।
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8839760279
 
            
