Home CRIME पांढुर्णा पुलिस ने डकैती करने वाली गैंग का किया खुलासा…

पांढुर्णा पुलिस ने डकैती करने वाली गैंग का किया खुलासा…

पांढुर्णा पुलिस ने डकैती करने वाली गैंग का किया खुलासा…

पांढुर्णा पुलिस ने सौंसर में डकैती करने वाले कुख्यात गैंग को पकडा

छिंदवाड़ा/ पांढुर्णा – मध्यप्रदेश के छिंदंवाडा/ पांढुर्ना जिलें में इन दिनों लूट ,डकैती की धटना बढ़ते जा रही हैं। आज अपराधी के मन से पुलिस का डर समाप्त हो गया है ।इसलिए जिलें में अपराध की धटना हो रही है ।ऐसा सी मामला कुछ दिनों पहले सौसर में हुई डकैती का आज पुलिस ने किया खुलासा ,सौसर में दिनांक 02/08/2024 की मध्य रात्री सौंसर कस्बा स्थित राजेन्द्र सावल के निवास पर अज्ञात बदमाशों द्वारा घर की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश कर राजेन्द्र सावल व उसकी पत्नि को बंधक बनाकर डरा धमका कर सोने की अंगूठी, सोने की चेन, गले का मंगलसूत्र, कान की लटकन, चांदी की पायल, 06 नग घड़ी, एवं नगदी 35000/- रु. लेकर डकैती की वारदात को अंजाम देकर पड़ोस से दो मोटरसाईकिल चोरी कर मोटरसाईकिल से भाग गये, जिस पर थाना सौंसर में राजेन्द्र सावल द्वारा रिपोर्ट करने पर धारा 310(2), 331(6) भारतीय न्याय संहिता 2023 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस कार्यवाही ने धटना को संवेदनशीलता से लिया…

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल कुशवाह, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सचिन अतुलकर के निर्देशन पर तत्काल मौके पर अति. पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा, एस.डी.ओ.पी. सौंसर, थाना प्रभारी सौंसर मय दल बल के घटना स्थल पर पहुचे जो घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी के पर्यवेक्षण व एस.डी.ओ. (पी.) सौंसर श्री डी.व्ही.एस. नागर के नेतृत्व में विशेष विवेचना दल का गठन किया गया। डकैतो की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी सौंसर, थाना प्रभारी लोधीखेड़ा, थाना प्रभारी मोहगाव, चौकी प्रभारी नांदनवाड़ी के नेतृत्व में टीमें गठित कर संभावित स्थलों पर दबिश दी गई, विशेष विवेचना दल द्वारा किये गये अथक परिश्रम, तकनीकी संसाधनों, मुखबिर सूचना व पुलिस नेटवर्क के सहयोग से वर्तमान पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश के कुशल नेतृत्व में जिला पांढुर्णा पुलिस द्वारा डकैती के आरोपियों की पहचान एवं पतारसी कर आरोपीगणों– 1. रोमियो निवासी गुलगांव जिला रायसेन, 2. जस्सू उर्फ कुर्तिया निवासी थरमुडरा विदिशा जिला विदिशा, 3. नंद बाबा निवासी गुलगांव जिला रायसेन,4. पप्पू निवासी थरमुडरा विदिशा, 5. कैफू निवासी गुलगांव जिला रायसेन, 6. सिद्धू निवासी गुलगांव जिला रायसेन, 7. विजय निवासी गुलगांव जिला रायसेन, 8. अपचा री बालक निवासी जिला विदिशा की घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा सौंसर में डकैती की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
सौंसर पुलिस द्वारा आरोपियों से डकैती की घटना में उपयोग किये गये देशी कट्टा, लोहे की राड, दो नग मोटरसाईकिल एवं डकैती में प्राप्त आपस में बाटे गये पैसे को आरोपियों के कब्जे से विधिवत जप्त किया गया हैं। डकैती में लूटे गये सोना, चांदी एवं आदि कीमती वस्तुओं के संबंध में पूछताछ कर निशादेही पर बरामदगी की कार्यवाही की जा रही हैं एवं डकैती में शामिल अन्य आरोपियों की सघनता से तलाश कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें रवाना की गई हैं।

इन पुलिस वालों की सराहनीय भूमिका…

डकैती का अपराध पंजीबद्ध होते ही पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल कुशवाह, पुलिस उप महानिरीक्षक – सचिन अतुलकर के कुशल मार्गदर्शन में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा श्री मनीष खत्री, वर्तमान पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, अति. पुलिस अधीक्षक – नीरज सोनी के प्रभावी पर्यवेक्षण में डकैती जैसे गंभीर अपराध में पतासाजी व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने में जिला पांढुर्णा प्लिस की उल्लेखनीय सफलता में एस.डी.ओ. (पी.) सौंसर डी.व्ही.एस. नागर, थाना प्रभारी सौसर निरी. श्री ए.बी. मर्सकोले, थाना प्रभारी लोधीखेडा निरी. श्री जितेन्द्र यादव, थाना प्रभारी मोहगांव निरी. श्री रूपलाल उईके, निरी. श्री जितेन्द्र बघेल तथा चौकी प्रभारी नांदनवाड़ी उनि आशीष भीमटे, उनि बलवंत कौरव, उनि प्रहलाद बैरागी, उनि हर्ष नागले, सउनि प्रमोद डोंगरे, प्र.आर. सुरेन्द्र काले, प्र.आर. रमन सिह, आर. अखिलेश सिह, आर. मनीष टेमरे, आर. चंद्रकिशोर रघुवंशी, आर. पुष्पेन्द्र सिंह, आर. अशोक हरसुले, आर. दीपक अदानी, आर. प्रकाश कुमरे, आर. रवि तेकाम, आर. डिलेन्द्र, आर. वासुदेव, आर. जितेन्द्र मस्करे, आर. सायबर सेल अखिलेश हिंगवे, आर. आदित्य रघुवंशी सायबर सेल छिन्दवाड़ा की सराहनीय भूमिका रही है।

रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8839760279