कलेक्टर ने किया शासकीय संजय निकुंज राजेगांव का भ्रमण..
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा आज उद्यानिकी विभाग की नर्सरी शासकीय संजय निकुंज राजेगांव का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान राजेगांव नर्सरी में विभागीय पौध उत्पादन एवं मनरेगा योजना के अंतर्गत स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित पौध उत्पादन व वितरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं क्षेत्र की मांग के अनुसार वर्तमान में प्रचलित किस्मों के पौध तैयार करने के निर्देश स्व-सहायता समूह को दिये गये।
साथ ही ग्राम बदनूर के श्री राहुल देशमुख और मुकुल देशमुख के पॉलीहाउस का अवलोकन करने के साथ ही कृषक के प्रक्षेत्रों की टमाटर फसल (ड्रिप एवं मल्चिंग सहित) का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिये गये। कृषक श्री कैलाश पवार से स्ट्रॉबेरी की खेती के संबंध में चर्चा हुई जो एनएचबी के माध्यम से 5 एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू करने जा रहे हैं। उनके द्वारा एचडीएफसी बैंक से लोन में आ रही समस्या के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह को अवगत कराया गया। इस संबंध में कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। भ्रमण में कलेक्टर श्री सिंह के साथ उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एल.उईके, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी मोहखेड, स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती रेखा सातपूते एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी
उपस्थित थे।