Home CITY NEWS पीएम जनमन योजना के तहत जिले के 09 विकासखंडों में आईईसी गतिविधियां...

पीएम जनमन योजना के तहत जिले के 09 विकासखंडों में आईईसी गतिविधियां हुई आयोजित..

पीएम जनमन योजना के तहत जिले के 09

विकासखंडों में आईईसी गतिविधियां हुई आयोजित

छिन्दवाड़ा- संचालक शिक्षा जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा श्री उमेश सातनकर ने बताया कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा पीएम जनमन योजना के अंतर्गत मेगा इवेंट आगामी माह सितम्बर 2024 में आयोजित किया जायेगा। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत आज जिले के विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम गोरखघाट, छाबड़ा, विकासखंड चौरई के ग्राम बिलंदा, विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम कुकड़ाचिमन, विकासखंड तामिया के ग्राम चिमटीपुर, जूनापानी, रजोलाखापा, हरकछार, चाखला, विकासखंड हर्रई के ग्राम रोझनी, बटकाखापा, चिलक, अतरिया, विकासखंड छिंदवाड़ा के ग्राम छिंदा, कपरवाड़ी, गंगई, विकासखंड बिछुआ के ग्राम गौनी, विकासखंड परासिया के ग्राम बड़कुही एवं विकासखंड अमरवाड़ा के ग्राम नांदनवाडी में पीएम जनमन 2.0 के अंतर्गत आईईसी गतिविधियों के तहत जागरूकता रैली, पौधारोपण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही योजना के प्रचार-प्रसार के लिए स्कूलों के बच्चों के माध्यम से गांव में रैली निकली गई..