Home CITY NEWS सरकारी हाँस्पिटल के हल बेहाल ,तड़पते रहे एक्सीडेंट में धायल युवक नहीं...

सरकारी हाँस्पिटल के हल बेहाल ,तड़पते रहे एक्सीडेंट में धायल युवक नहीं मिला इलाज…

तड़पते रहे एक्सीडेंट में धायल युवक नहीं मिला इलाज…

आदिवासी अंचल तामिया के शासकीय हाँस्पिटल में डाँक्टरों की मनमानी…

घायल युवकों को नहीं मिला तामिया हॉस्पिटल में इलाज

By admin

24 August 2024

पंचायत दिशा समाचार

रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत

छिदंवाडा – मध्यप्रदेश के छिदंवाडा जिलें में इन दिनों सरकारी डाँक्टरों की मनमानी चरम पर है। ऐसा ही मामला समाने आया है । तामिया के सरकारी हाँस्पिटल में जंहा रोड एक्सीडेंट में धायल युवक को धंटों इलाज के बिना तड़पते रहा ।लेकिन इलाज करने वालें डाक्टर ही हाँस्पिटल में नहीं थें। ऐसे में झिरना से मायावाड़ी जा रहे युवकों की बाइक नागरी ग्राम के पास अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसमें दोनों युवकों को गंभीर घायल हो गयें थे। जिन्हें 100 डॉयल के की सहायता से तामिया सरकारी हाँस्पिटल में भर्ती करा दिया गया । जंहा देखने को मिला कि घंटों तक तड़पते रहे एक्सीडेंट में घायल युवक,इससें लगता है कि ग्रामीण अंचलों में सिर्फ नाम के लिए सरकारी हाँस्पिटल खोलें गयें है।यंहा डॉक्टरों की मनमानी चल रही है। अपनी ड्यूटी के टाइम पर डाक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं रहते है। आज तामिया हॉस्पिटल में डॉक्टर दिनेश पलास की ड्यूटी थी ।लेकिन वो हॉस्पिटल में नहीं थे। जब घायल युवकों के परिजनों ने डॉक्टरों के बारे में हॉस्पिटल के कर्मचारियों से पूछा तो कोई कुछ बताने को तैयार नहीं थे। परिजनों ने डॉक्टर को फोन लगया तो डाँक्टर ने कहा कुछ काम से बाहर हुँ । मैने रिटायर्ड डॉक्टर सिंग को बोल कर आया हुँ। इलाज वो करेंगे लेकिन जब डॉक्टर सिंग से घायल युवकों के परिजनों ने इलाज की बात की तो डॉक्टर सिंग ने कहा कि में सिर्फ दवाई दे सकता हुँ । इलाज नहीं कर सकता जिस डॉक्टर दिनेश पलास की ड्यूटी है। आप उन्हें बुलाइए ओर इलाज कराए ।जबकि 2 दिन पहले भी तामिया हॉस्पिटल के डॉक्टरों ,सीएचओ,आशा कार्यकर्ता,को लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई,, तामिया हॉस्पिटल की व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है । गरीब आदिवासियों मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा हे,अब देखना ये हे की उच्च अधिकारी इस मामले में तामिया के डॉक्टरों पर क्या कार्यवाही करते हे।